लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के डीआरएम आदित्य कुमार के अध्यक्षता में शुक्रवार को मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुउद्देशीय हाल में एडीआरएम परिचालन शिशिर सोमवंशी, इंफ्रा संजय यादव एवं मुख्य परियोजना प्रबन्धक/गतिशक्ति राघवेन्द्र कुमार एवं शाखाधिकारियों की उपस्थिति में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए डीआरएम ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि रेल संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सिगनल एवं दूरसंचार अनुरक्षण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। रेल संरक्षा में किसी भी प्रकार का समझौता किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है।
sudha jaiswal