- G-20 Summit के लिए दुल्हन के जैसे सजकर तैयार बाबा भोले की नगरी
- देश-विदेश से आ रहे मेहमान, सीएम करेंगे साथ में भोजन
- जी-20 के लिए काशी आए मेहमान होंगे गंगा आरती में शामिल
- दशाश्वमेध घाट से लेकर नमो घाट तक काशी का दिखा अनोखा नजारा
- मोटर बोट से काशी के घाटों का अद्भूत दृश्य
- शिव की नगरी मेहमानों के लिए स्वागत के लिए सज कर हुई तैयार
- पूरे काशी की दिखी इंद्रधनुषी छटा, जो कर रही लोगों को आकर्षित
G-20 Summit : काशी की तंग गलियां और कण-कण में बसे महादेव बाबा भोले की नगरी की सुंदरता को तो बढ़ाती ही हैं लेकिन आज जिस प्रकार से काशी दुल्हन की तरह सजी नजर आ रही है ऐसा लगता है मानो शिव के मस्तक पर बैठा चांद स्वयं नगरी की सुंदरता पर चार चांद लगाने के लिए यहां आ गया हो।


यह नजारा जो आज आप देख रहें है यह शायद ही कभी देखने को मिला होगा। काशी (G-20 Summit) की इस प्रकार से भव्य सजावट ने सभी को आचंभित कर दिया है। ये नजारा मोटर बोट से काशी के घाटों का है। जब हमारी जनसंदेश की टीम ने काशी के घाटों की खुबसुरती को बयां करने के लिए और आप तक इसकी अलौकिक छटा पहुंचाने के लिए घाटों का सैर किया।



G-20 Summit : दशाश्वमेध घाट से लेकर नमोघाट तक का यह बेहद खुबसूरत नजारा
आप देख सकते हैं कि दशाश्वमेध घाट से लेकर नमोघाट तक का यह बेहद खुबसूरत नजारा। आखिर काशी में कोई त्योहार हो या फिर कोई बड़ा इवेंट सब कुछ बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है और इसे (G-20 Summit) लेकर शासन प्रशासन भी काफी सक्रिय नजर आती है। चारों ओर झालरों की जगमगाहट ने शहर की सुदंरता में मानो चार.चांद लगा दिया हो। दुल्हन के जैसे सजी काशी में 11 जून से जी-20 के कार्यक्रम (G-20 Summit) का आयोजन किया जाना है उसी को देखते हुए यह तैयारियां की जा रही हैं।


May You read : दो दिवसीय दौरे के लिए सीएम पहुंचे वाराणसी, जी-20 मेहमानों के साथ करेंगे रात्रि भोजन


इस प्रकार के भव्य सजावट को सभी एकटक देखते ही रहा जा रहें। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र का यह स्वरूप शायद ही पहले कभी देखा गया होगा। सजावट कुछ इस प्रकार से की गयी है मानो बाबा भोले अपनी नगरी में साक्षात कैलाश से आने वाले हो। ऐसी दिव्यता, ऐसी भव्यता, यूं कह सकते हैं कि इस प्रकार के सजावट को आप भी अपने कैमरे में कैद करना चाहेंगे।


सजावट इतनी सुदंर की गयी है कि जो भी उस रास्ते से गुजर रहा वह देखता ही रह जा रहा। यें कहना भी गलत ना होगा कि क्या यह हमारा ही काशी है? क्योंकि हर देश के लहराते झंडे और इस प्रकार के अद्भूत सजावट ने सभी को आचंभित कर दिया है।


जी-20 Summit : मीटिंग मंत्री स्तर की होगी
बताते चलें कि काशी में इस बार जी-20 मीटिंग (G-20 Summit) मंत्री स्तर की होगी। विभिन्न देशों से आने वाले विदेशी मेहमान काशी भ्रमण करेंगे। इस दौरान दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती (G-20 Summit) का अवलोकन भी करेंगे। इसके मद्देनजर गंगा सेवा निधि व प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है। विदेशी मेहमानों के आगमन के दौरान दशाश्वमेध घाट पर वैसे ही भव्य आरती होगी, जैसे विशेष पर्वों व आयोजन के दौरान की जाती है।


बता दें कि इस दिव्य गंगा आरती में नौ आरती होगी। इसी के साथ ही इस गंगा आरती में 18 देव कन्याएं शामिल होंगी और दशाश्वमेध घाट को भव्य व दिव्य रूप में सजाया जाएगा।


G-20 Summit : शासन-प्रशासन भी नजर आ रही पूरी तरह सक्रिय
बात अगर सफाई की हो तो दिन में दो बार कुड़ा उठवाया जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की गंदगी ना हो। प्रशासन द्वारा लाइटों की व्यवस्थाओं का भी ध्यान दिया जा रहा कि कहीं कोई लाइट खराब ना हो। इस प्रकार के भव्य सजावट से काशी तो बेहद आकर्षित नजर आ रही है।