Castor Oil for Hair Fall : धूल-मिट्टी और प्रदूषण की वजह से बालों के झड़ने की समस्या आम बात हो गई है। इसे दूर करने के लिए लोग अक्सर केमिकल वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बालों के झड़ने और सफेद होने की समस्या से निजात नहीं मिलता। ऐसे में आप देसी नुस्खों को आजमाकर देखें। ये नुस्खे बालों की समस्याओं से मुक्ति दिलाने में काफी हद तक मदद करते हैं। अरंडी का तेल ऐसा ही एक देसी नुस्खा है। अरंडी के तेल को कैस्टर ऑयल भी कहते हैं। तो चलिए जानें कैसे करें इस खास तेल का इस्तेमाल।
हेयर फॉल रोकने के लिए कैस्टर ऑयल कैसे लगाएं?
कैस्टर ऑयल और ऑलिव ऑयल-
अगर आपके बाल झड़ रहे हैं, तो आप अरंडी के तेल में ऑलिव ऑयल मिलाकर अपने बालों पर लगा सकते हैं। ऑलिव ऑयल में मोनो-अनसैचुरेटेड और पॉली-अनसैचुरेटेड फैटी एसिड होते हैं, जो डैमेज बालों को ठीक करते हैं। कैस्टर ऑयल और ऑलिव ऑयल बालों में नैचुरल कंडीशनर के रूप में भी काम करते हैं। साथ ही, हेयर फॉल को भी कंट्रोल करते हैं। बालों के झड़ने को रोकने के लिए आप 2 चम्मच कैस्टर ऑयल में 2 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं। अब इससे अपने बालों और स्कैल्प की मालिश करें। आप ऐसा सप्ताह में एक बार कर सकते हैं, इससे हेयर फॉल रुक सकता है।
Anupama Dubey