वाराणसी। बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को हड़कंप मच गया। यहां वायरलेस पर यह सूचना प्रसारित हुई कि टर्मिनल भवन के आगमन क्षेत्र में लावारिस बैग मिला है। जिसमें विस्फोटक पदार्थ होने की आशंका जताई गई है।
सूचना मिलते ही हवाई अड्डे पर मौजूद सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और तुरन्त मौके पर पहुंच गई। सुरक्षा जवानों ने सर्व प्रथम बम होने के स्थान को खाली कराया उसके बाद डॉग स्क्वायड एवं बम निरोधक दस्ते ने लावारिस बैग की जांच की। जांच के दौरान बैग में विस्फोटक पदार्थ होने की पुष्टि पर जवानों के द्वारा तत्काल उक्त बैग को खाली स्थान पर ले जाया गया। जहाँ बम निरोधक दस्ते के द्वारा बिस्फोटक पदार्थ को निष्क्रिय किया गया और बड़ा हादसा होने से हवाई अड्डे को सुरक्षित बचा लिया गया।
हालांकि अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था परखने के लिए यह मॉकड्रिल किया गया था। मॉकड्रिल के दौरान जवानों द्वारा बिना किसी जान माल के नुकसान हुए सुरक्षित तरीके से मॉकड्रिल को सम्पन्न किया गया। मॉकड्रिल के दौरान हवाई अड्डे पर मौजूद सभी सुरक्षा एजेंसियों सहित स्थानीय पुलिस भी उपस्थित रही।
सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट ने बताया कि यह मॉकड्रिल वार्षिक रूप से सुरक्षा व्यवस्था एवं सम्बन्धित एजेंसियों की कार्य कुशलता को परखने के लिए हवाई अड्डे पर नियमित रूप से किया जाता है।