वाराणसी। शहर में G-20 कार्यक्रम में आए हुए प्रतिनिधियों की मीटिंग व भ्रमण कार्यक्रम सारनाथ में 13 जून को आयोजित होना है। प्रतिनिधियों के आवागमन के लिए यातायात पुलिस ने मार्ग परिवर्तन, पार्किंग व वैकल्पिक मार्गों का प्रबंध किया है, ताकि आमजन को असुविधा न हो और G-20 कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। मार्ग परिर्तन मंगलवार सुबह सात बजे से प्रतिनिधियों के वापस लौटने तक लागू रहेगा। इस कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों, गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों व मीडिया कर्मियों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है। एंबुलेंस तथा शव वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। जबकि समस्त प्रकार के वाहन पास निरस्त रहेंगे। पुलिस उपायुक्त यातायात/प्रोटोकॉल ने जनता से इसका पालन करने का अनुरोध किया है।
होटल ताज से सारनाथ : होटल ताज, अंबेडकर चौराहा, गोलघर कचहरी चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा, पांडेयपुर फ्लाईओवर, पहड़िया मंडी, आरटीओ तिराहा, हवेलिया तिराहा, सारनाथ म्यूजियम तिराहा से सारनाथ तक।
सारनाथ से बाबतपुर एयरपोर्ट : सारनाथ, सारनाथ म्यूजियम तिराहा, आरटीओ तिराहा, पहड़िया मंडी, पांडेयपुर फ्लाईओवर, पुलिस लाइन तिराहा, गोलघर कचहरी चोराहा, दैत्रावीर तिराहा, भोजूबीर तिराहा, गिलट बाजार तिराहा, तरना ओवरब्रिज, हरहुआ ओवरब्रिज, शगुनहा तिराहा और बाबतपुर एयरपोर्ट तक।
पार्किंग व्यवस्था :
1. वीवीआईपी वाहनों की पार्किंग चौकी सारनाथ म्यूजियम से लेकर धम्म स्तूप मेन गेट तक। सारनाथ थाना परिसर में।
2. प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के लिए सामान्य पार्किंग रंगोली तिराहा से महाबोधी इंटर कॉलेज तक (दाहिनी तरफ एक लाइन में)।
नो व्हीकल जोन : आशापुर चौराहा से सिंहपुर अंडरपास तिराहा तक नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। इस दौरान रोड के किनारे किसी प्रकार के वाहनों को पार्क नहीं किया जा सकेगा।