राहुल सोनी
वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के चुकहां गांव स्थित एक ईंट भट्ठे से 100 मीटरकी दूरी पर एक वृद्ध का शव एक गंदे नाले में औंधे मुंह गिरा पड़ा मिला। जिससे पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया।
शव की शिनाख्त लालजी राम (66 वर्ष) निवासी कादीपुर खुर्द के रुप में हुई। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। मजदूरी करता था। उसके दो बेटे दीपक व दीपू हैं। बेटी बंदना की शादी हो चुकी है। इस दौरान पत्नी कौली देवी का रो-रो बुरा हाल हो गया। स्थानीय निवासियों के अनुसार, वह शराब पीने का आदि था।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि उसका शरीर बहुत कमजोर था, शराब पीता था। गर्मी में शराब का सेवन ज्यादा करने से मौत हो सकती है। मौके पर शराब की शीशी भी बरामद हुई है।