लखनऊ। सहयोग परिवार द्वारा आगामी 27 जून से फैशन डिजाइनिंग ट्रेड में नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। सरोजनीनगर के स्कूटर इण्डिया चौराहे के निकट देवलोक कालोनी स्थित सहयोग परिवार परिसर मे आयोजित होने वाले इस नि:शुल्क प्रशिक्षण में 18 से 35 आयु वर्ग एवं 12वीं कक्षा पास युवतियां आवेदन कर सकती है। सात माह के इस प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को पाठ्य एवं प्रशिक्षण सामाग्री नि:शुल्क दी जाएगी। प्रशिक्षण समन्वयक अमित राज ने बताया कि सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नौकरी भी दिलाई जाएगी। प्रशिक्षण लेने की इच्छुक प्रतिभागी अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक, एक फोटो, जाति प्रमाण एवं आय प्रमाण पत्र तथा एक फोटो के साथ दिनांक 26 जून 2023 तक आवेदन कर सकती है।
sudha jaiswal