- जनता को मिल रहा सड़क, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार आदि का लाभ
वाराणसी। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि वर्ष 2004-14 में देश काफी पिछड़ गया था, लेकिन इसे बाद बनी भाजपा सरकार में शांति, समृद्धि और विकास की रफ्तार तेज हुई है। अस्सी स्थित एक होटल में मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश हर आपदा में नागरिकों के साथ खड़ा है।
विधायक सौरभ ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान मोदी सरकार ने रिकॉर्ड समय में लाखों लोगों का टीकाकरण करने का लगभग असंभव कार्य हासिल किया। स्वतंत्र भारत के इतिहास में इससे पहले गरीबों के लिए आवास निर्माण की ऐसी क्रांति नहीं देखी गई। घर-घर जल पहुंचने से काफी लाभ हुए। पहले जो बेटियां दूर पानी लाने जाती थी, अब वो अपनी पढ़ाई को समय दे पा रही है। शौचालय के निर्माण से महिलाओं के प्रति अपराध घटे। बीमारियों से दूरी बढ़ी और पर्यावरण को भी लाभ पहुंच रहा है। सड़क, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार समेत अन्य तमाम बुनियादी सुविधाओं का लाभ जनता को मिल रहा है।