डीआरएम आफिस में दो दिवसीय पीएनएम बैठक का आयोजन
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय स•ाागार में डीआरएम आदित्य कुमार की अध्यक्षता में एनई रेलवे मजदूर यूनियन लखनऊ के पदाधिकारियों के साथ दो दिवसीय (15 व 16 जून) पीएनएम (स्थाई वार्ता तन्त्र) की बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक को सम्बोधित करते हुए डीआरएम ने कहा कि रेल संरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है। कर्मचारी नियमावली के अन्तर्गत कार्य करें तथा बिना कोई शार्टकट अपनाए कार्य को पूर्ण रूप से एवं ब्लाक समय में ही करें।
उन्होंने रेलवे प्रशासन की कार्य प्रणाली को सुगम एवं सहज बनाने के लिए यूनियन के प्रतिनिधियों से पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया तथा रेलवे कर्मचारी के हितो के लिए यूनियन द्वारा दिये गये सुझावों पर अमल किये जाने के लिए निर्देश दिया। इस अवसर पर विशेष रूप से बैठक में शामिल एनई रेलवे मजदूर यूनियन के जोनल महामंत्री कन्हैया लाल गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि पीएनएम की बैठक समयानुसार आयोजित की जानी चाहिए तथा रेलवे बोर्ड द्वारा कर्मचारी कल्याण के लिए जारी आदेशों को जल्द से जल्द अनुपालन किये जाने का प्रयास किया जाये, जिससे कर्मचारियों की लम्बित पड़ी समस्याओं का निस्तारण समयबद्व तरीके से हो सके। इसके पश््चात एनई रेलवे मजदूर यूनियन लखनऊ के मंडल मंत्री आरएन गर्ग एवं कार्यकारी अध्यक्ष राम नगीना ने मण्डल में संरक्षा कोटि में नियुक्ति, पदोन्नति, एमएसीपी, कर्मचारी आवासों में बेहतर सुविधा, वरीयता निर्धारण, एरियर •ाुगतान, स्थानांतरण, चिकित्सा सुविधा, कार्यक्षेत्र में महिला रेस्ट रूम एवं प्रसाधन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु तथा रोस्टर के अनुरूप डियूटी आदि से संबधित समस्याओं के निस्तारण हेतु चर्चा की गयी। इस दौरान, लखनऊ मण्डल यूनियन के अन्य पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारियों के व्यक्तिगत एवं नीतिगत समस्याओं पर सम्बंधित वि•ाागों के अधिकारियों को नवीन सुझाव प्रदान किए गए। बैठक का संचालन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर एडीआरएम संजय यादव, एवं विक्रम कुमार तथा समस्त शाखाधिकारी उपस्थित थे।
sudha jaiswal