चौबेपुर पुलिस ने ग्राम छितमपुर में मिशन शक्ति (Mission Shakti) के तहत नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के तहत महिलाओं को जागरूक किया। महिलाओं को संबोधित करते हुए एसीपी सारनाथ राजकुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ आपको मिल सके इसके लिए पुलिस आपकी सहायता करेगी।

Mission Shakti : समस्या होने पर करें इन नुम्ब्रों पर फोन
वहीं बालिकाओं को उन्होंने बताया कि आप सभी निर्भीक होकर पढ़ने जाए और रात्रि में भी अगर आप क्लास करने जाते हैं तो पुलिस आपकी सहायता के लिए तत्पर है। किसी भी समस्या के समय 1090, 112, बीट की महिला हेल्प (Mission Shakti) या थाने के सीयूजी नंबर पर भी संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

वहीं उप निरीक्षक नीतू श्रीवास्तव एवं उप निरीक्षक नेहा ने बच्चियों को गुड टच एवं बैंड टच (Mission Shakti) के बारे में जानकारी दी उन्होंने कहा कि अगर कोई भी आपको रास्ते में परेशान करता है। स्कूल जाते समय ट्यूशन जाते समय या आस पड़ोस में उसके लिए महिला हेल्प डेस्क बच्चियों की सहायता सहायता करेगा।
उन्होंने कहा कि अगर आपको किसी से समस्या है तो अपने टीचर से अपने मां से बड़ी बहन से कह सकते हैं और सहायता ले सकते हैं।
इस मिशन शक्ति के तहत आयोजित किये गये कार्यक्रम के मौके पर (Mission Shakti) प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह, उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह यादव, उप निरीक्षक नीतू श्रीवास्तव, उप निरीक्षक नेहा ,महिला आरक्षी किरण कुमारी, गांव से विनोद चौबे, पप्पू प्रजापति, सोमनाथ, अमित कुमार, सहित सैकड़ो महिलाएं मौजूद रही।

