लखनऊ। विधान सभा क्षेत्र बक्शी का तालाब में लोक निर्माण विभाग द्वारा चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य कराये जा रहे मार्ग चन्द्रिका देवी- बी0के0टी0- कुम्हरावॉ- बाबागंज मार्ग के चैनेज 10.452 से 21.900 तक का निरीक्षण लोक निर्माण मंत्री उ0प्र0 सरकार जितिन प्रसाद द्वारा शनिवार को किया गया जिसमें लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता(मध्य क्षेत्र) जीएस वर्मा, अधीक्षण अभियन्ता राजेन्द्र सिंह एवं अधिशासी अभियन्ता मनीष वर्मा भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि मार्ग पर चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य वर्ष 2021-22 में स्वीकृत हुआ था। मार्ग की लम्बाई 30.990 किमी0 है। मार्ग के चैनेज 0.000 से 10.452 किमी0 तक चन्द्रिका देवी मार्ग पूर्व से 7 मी0 चैड़ाई मं े निर्मित है। चैनज 10.452 से 21.900 किमी0 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य का कार्य प्रगति में है। मार्ग पर लगभग 11 किमी0 लम्बाई एवं 7 मी0 चौड़ाई में डी0बी0एम0 स्तर तक का कार्य प ूर्ण है। लगभग 444 मी0 लम्बाई में विद्युत पोल शिफ्टिंग,वृक्षों के पातन न हो पाने के कारण कार्य बाधित है। उक्त मार्ग का निरीक्षण करने के पूर्व रास्ते में पड़ रहे लखनऊ-सीतापुर मार्ग पर राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, लोक निर्माण विभाग, लखनऊ द्वारा निर्माण कराये जा रहे उपरिगामी सड़क,सेतु का निरीक्षण किया।
sudha jaiswal