लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के औड़िहार स्टेशन के यार्ड रिमाडलिंग कार्य एवं औड़िहार-भटनी रेलखण्ड पर स्थित औड़िहार-सादात स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में 22 से 26 जून तक प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने तथा 26 जून को माहपुर स्टेशन का मुख्य संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण के चलते कई ट्रेनों को निरस्त, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, पुनर्निर्धारण एवं नियंत्रण किया जायेगा ।
ये ट्रेनें 26 जून तक निरस्त रहेंगी-
ट्रेन नम्बर-वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित स्पेशल, 15129/15130 गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस, 05169/05170 बलिया-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित स्पेशल इत्यादि।
22 व 23 जून को निरस्त ट्रेनें-
14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस, 14007 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 14612 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा -गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस, 14611 गाजीपुर सिटी- श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस और 22434 आनन्द विहार टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।
बदले मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें-
अहमदाबाद से 21 से 25 जून तक चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी-शाहगंज-मऊ के रास्ते, आनन्द विहार टर्मिनस से 21 जून को चलने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-सीवान-छपरा के रास्ते, डा0 अम्बेडकरनगर से 22 जून को चलने वाली 19305 डा0 अम्बेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस वाराणसी-पं0 दीनदयाल उपाध्याय-पाटलिपुत्र-सोनपुर के रास्ते, रक्सौल से 22 जून को चलने वाली 14017 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस छपरा-सीवान-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या के रास्ते, छपरा से 24 जून को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस छपरा-गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या के रास्ते, अम्बाला कैण्ट से 24 जून को चलने वाली 14524 अम्बाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-सीवान-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी ।
शार्ट टर्मिनेशन व शार्ट ओरिजिनेशन-
लखनऊ जं0 से 21 से 25 जून तक चलने वाली 15008 लखनऊ जं0- वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ में यात्रा समाप्त करेगी। वापसी में वाराणसी सिटी से 22 से 26 जून तक चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ से चलाई जायेगी ।
पुनर्निर्धारण एवं नियंत्रण-
गोरखपुर से 22 जून को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर स्पेशल गोरखपुर से 90 मिनट, सीतामढ़ी से 23 जून को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस सीतामढ़ी से 90 मिनट, गाजीपुर सिटी से 25 जून को चलने वाली 22419 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी । जबकि छपरा से 25 जून को चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट तथा दादर से 24 जून को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर स्पेशल मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी ।
sudha jaiswal