गुरूवार को बारिश के दस्तक से वाराण्साी में गर्मी से काशिवासियों को थोड़ी राहत मिली। झमझमाती बारिश (Mansoon) ने सभी के चेहरे पर खुशियां ला दी। इस वक्त वाराणसी में ऐसे उमस और गर्मी का मौसम (Mansoon) था जिसके वजह से सभी लोग बेहाल हो गए थें। ऐसे में आज हुई अचानक झमझमाती बारिश ने सभी को राहत दिलाई है।
May You Read : विपक्ष का जो भी बचा-कुचा है वह हो जाए खत्म, प्रत्याशियों की जमानत हो जब्त- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
Mansoon : कल शाम से ही मौसम में आ गया था बदलाव
हालांकि कल शाम से ही मौसम में थोड़ी नर्मी आ गयी है। बदले मौसम के साथ थोड़े देर पहले हवा के तेज रूख के बाद बरसात ने दस्तक दिया और फिर क्या इस बारिश को देख सभी के मुंह से निकला वाह आज बारिश आखिरकार हो ही गई।