Sonbhadra News: सोनभद्र में इस मानसून की पहली बारिश लोगों के लिए आफत बन गई। गुरुवार को हुई बारिश 5 लोगों के लिए काल बन गई। एक ओर जहां बारिश के दौरान पांच लोगों ने अपनी जान गंवाई। वहीं एक महिला समेत तीन लोग इस हादसे में झुलस गए।
जानकारी के मुताबिक, सोनभद्र (Sonbhadra News)के सिंदूरिया गांव में पुल के पास गांव के बिंदु पाण्डेय का खेत है। खेत के बीच में बने झोपड़ी के पास गुरुवार दोपहर में कुछ लोग बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच वहां बारिश शुरू हो गई।
अचानक बिजली गिरने से वहां बैठे चोपन के रहने वाले कृष्ण गोपाल सिंह (60 वर्ष), गोली (25 वर्ष), सिंदूरिया अलगू (60 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पास में बैठे आत्मा तिवारी (40 वर्ष) व राजू तिवारी (48) को बिजली की चपेट में आने के बाद तत्काल सीएचसी लाया गे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत सामान्य है।

दूसरी ओर, सिंदूरिया गांव के टोला बखड़ौर में उमेश अगरिया (14) पुत्र भुलेस अगरिया की भी बिजली गिरने से मौत हो गई। उमेश घर के बाहर खड़ा था। अचानक बिजली गिरने से वह चपेट में आ गया। चोपन एसओ विश्वनाथ प्रताप सिंह ने सीएचसी पहुंचकर सभी शव कब्जे में ले लिए।
Sonbhadra News
जुगैल थाना क्षेत्र टापू गांव निवासी फूलमति पत्नी भगवान दान बिजली गिरने से झुलस गईं। चोपन थाना अंतर्गत पाइका गांव में गुरुवार को बिजली गिरने से एक बालक की मौत हो गई। उसी गांव के संत कुमार मिश्र का पुत्र उत्कर्ष (11) दोपहर में छत पर जाने के लिए सीढ़ी चढ़ रहा था। इसी बीच बिजली गिर गई। उसकी चपेट में आने से उत्कर्ष झुलस गया। कुछ देर बाद ही उत्कर्ष की मौत हो गई। उत्कर्ष माता-पिता का इकलौता पुत्र था।