चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का लगातार तीसरी बार सर्वोच्च नेता चुने जाने के बाद शी जिनपिंग ने सेना पर पूरी तरह से अपना कंट्रोल पा लिया है। ऐसे में सेना पर जिनपिंग की पकड़ और मजबूत होगी। सेना अब केवल देश ही नहीं, बल्कि जिनपिंग की भी वफादार होगी।
एक चीनी अख़बार की खबर के अनुसार, शी जिनपिंग ने अपनी फ़ौज को आदेश दिए हैं कि वे अपनी सारी ताकत लड़ाई की तैयारी में लगाएं। जिससे आने वाले समय में लड़ाईयों में जीत हासिल की जा सके। सेना को जो भी काम सौपें जाएं, उसमें वे पूरी तरह से कामयाब हों।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि चीन की सेना को यह भी आदेश मिला है कि उसे शी जिपिंग का कट्टर वफादार होना होगा। लीडरशिप को पूरी ताकत से बचाना होगा और उसका समर्थन करना होगा। चीनी अख़बार के अनुसार, सेना को लड़ने की क्षमता बढ़ाने पर कड़ी मेहनत करने और देश की अखंडता को बचाने पर जोर देने की बात कही गई है।