पुष्पक समेत चार ट्रेनें इगतपुरी स्टेशन पर रूकेंगी
लखनऊ। यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिए उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के ऐगवां स्टेशन पर लूप लाइन के निर्माण के सम्बन्ध में नान इण्टरलॉक किये जाने के कारण डबल डेकर समेत दो दर्जन ट्रेनें निरस्त एवं पुनर्निर्धारण किया जायेगा ।

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
लखनऊ जं0 से 30 जून से 03 जुलाई तक चलने वाली 15011 लखनऊ जं0-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस, लखनऊ जं0 से 02 एवं 04 जुलाई को चलने वाली 1258312584 लखनऊ जं0-आनन्द विहार टर्मिनस डबल डेकर एक्सप्रेस, लखनऊ जं0 से 30 जून से 04 जुलाई तक चलने वाली 22453 लखनऊ जं0-मथुरा कैण्ट एक्सप्रेस, बनारस से 30 जून से 03 जुलाई तक चलने वाली 15119 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस, चण्डीगढ़ से 1 से 4 जुलाई तक चलने वाली 15012 चण्डीगढ़ – लखनऊ जं0 एक्सप्रेस, मथुरा सिटी से 1 से 5 जुलाई तक चलने वाली 22454 मथुरा कैण्ट-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस, देहरादून से 1 से 4 जुलाई तक चलने वाली 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस, 04319 लखनऊ-सहारनपुर 1 से 4 जुलाई, सहारनपुर-लखनऊ 30 जून से 3 जुलाई, 14235 वाराणसी-बरेली 1 से 4 जुलाई, 14307 प्रयागराज संगम-बरेली 30 जून से 3 जुलाई, 14511 नौचंदी एक्सप्रेस 1 से 4 जुलाई, 15127 काशी-विश्वनाथ एक्सप्रेस 30 जून से 3 जुलाई, 15043 लखनऊ-काठगोदाम 30 जून व 3 जुलाई, 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस 1 से 4 जुलाई, 14308 बरेली-प्रयागराजसंगम 1 से 4 जुलाई, 15128 काशी-विश्वनाथ एक्सप्रेस 1 से 4 जुलाई, 15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस 1, 3 व 4 जुलाई निरस्त रहेगी ।
पुनर्निर्धारण
टनकपुर से 03 जुलाई को चलने वाली 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस टनकपुर से 60 मिनट, टनकपुर से 4 जुलाई को चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस टनकपुर से 150 मिनट, लालगढ़ से 3 जुलाई को चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस लालगढ़ से 150 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी ।

वहीं दूसरी ओर पुष्पक समेत चार ट्रेनें इगतपुरी स्टेशन पर रूकेंगी
आाप के बता दें कि रेलवे ने अब यह नया तरीका अपनाया है जानकारी के मुताबिकयात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्री जनता की सुविधा के लिए मध्य रेलवे के इगतपुरी स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों का ठहराव प्रदान किया गया है। ट्रेन नम्बर-12534 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-लखनऊ जं. पुष्पक एक्सप्रेस इगतपुरी स्टेशन पर सुबह 10:52 बजे पहुॅच कर 10:57 बजे छूटेगी। वापसी में 12533 लखनऊ जं.-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पुष्पक एक्सप्रेस शाम 6:22 बजे पहुॅच कर 6:27 बजे, 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस सुबह 7:52 बजे पहुॅच कर 7:57 बजे, 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिन-गोरखपुर एक्सप्रेस सुबह 9:02 बजे पहुॅच कर 9:07 बजे 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस दोपहर 2:32 बजे पहुॅच कर 2:37 बजे, 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस शाम 4:17 बजे पहुॅच कर 4:22 बजे तथा 11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस रात्रि 8:02 बजे पहुॅच कर 8:07 बजे छूटेगी।
sudha jaiswal