Illegal Murder: सिरगोवर्धनपुर निवासी अनिल यादव हत्याकांड में पुलिस ने पत्नी अनीता यादव व भदोही निवासी उसके बहनोई सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। दोनों पर अनिल यादव की हत्या का आरोप है।
लंका थाने की पुलिस ने सूचना के आधार पर सक्रियता दिखाते हुए घेराबंदी कर वैगनार कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया। दोनों वाराणसी से भदोही भागने की तैयारी में थे। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूली। घटना में शामिल कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भदोही के औराई थाना क्षेत्र के रहने वाले सुरेंद्र यादव का अपनी साली अनीता के साथ अवैध संबंध थे। अनीता का पति अनिल यादव इन दोनों के सबंधों में रोड़ा बनने लगा था। जिसके कारण दोनों ने उसकी हत्या की योजना बना ली। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि प्लान के तहत दोनों ने अनिल को शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। जिसके बाद गमछे से अनिल का गला घोंट उसका शव अलीनगर के एक नाले में फेंक दिया।

Illegal Murder: ये है पूरा मामला
बता दें कि मृतक अनिल यादव सीर गोवर्धनपुर का रहने वाला था। वह 19 जून से ही में लापता था। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ भी पता न लगने पर उन्होंने 21 जून को इस संबंध में लंका थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल की। युवक का शव चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के एक नाले से बरामद हुआ था। पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है।