झमाझम बरसात ने जो लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे उनकी मन की कर दी
रविवार को भी हल्की बरसात हो सकती है
लखनऊ । यूपी में मानसून ने अपना रूख कर लिया है। बात करे तो लखनऊ में कल देर रात शनिवार को तेज बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दिया है। रविवार को दिन में थोड़ी उमस हुई है पर लगभग 2 बजे तक आसमान में फिर से बादल छाने लगे और बूदाबांदी भी हुई । कई जिलों में 45 डिग्री से ऊपर जाने वाला अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री तक आ गया है वहीं रात का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं बात करें अन्य जिलों की तो शनिवार को बहराइच में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।

मानसून की सुगबुगाहट के बीच मऊ के ड़ीएम ने शनिवार को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बन रहे तटबन्धों का निरीक्षण किया और बरसात के पूर्व समस्त कार्यों को पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए। मौसम केन्द्र लखनऊ के अधिकारी ने बताया कि लखनऊ में मानसून प्रवेश कर चुका है। अब कभी बारिश तो कभी धूप रहेगी। दिन में गर्मी और उमस के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं दिन भर बादलों की आवाजाही लगी रही। उधर लखीमपुर खीरी, सुलतानपुर बलिया नजीबाबाद मेरठङ्क मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ में कहीं तेज तो कहीं बूंदाबांदी हुई। अब बात करे लखनऊ की तो राजधानी में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक) न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस (समान्य से 2.7 डिग्री अधिक) रिकॉर्ड हुआ।

38 डिग्री की यह गर्मी 45 के तापमान को भी मात कर रही थी। वहीं दोपहर बाद घिर आये बादलों तथा उसके बाद हुई हल्की बरसात ने लोगों को राहत दी। मौसम विभाग अनुसार, रविवार को भी इसी तरह का माहौल रहेगा। उमस भरी गर्मी के बाद हल्की बरसात हो सकती है। 25 से वरसात की संभावना है। इसके बाद ही गर्मी से कुछ राहत मिल सकेगी। दिन की उमस भरी गर्मी के साथ ही रात की गर्मी भी गजब ढा रही है। बीते बुधवार को मौसम का मिजाज नरम था। उसके गुरुवार , शुक्रवार तक भायानक गर्मी रहने से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा लेकिन शनिवार को मौसम खुशमिजाज रहा और देर रात झमाझम बरसात ने जो लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं थे उनकी मन की कर दी ।
sudha jaiswal