लाइसेंस चेकिंग अभियान के तहत किया गया मॉडल शॉप व हॉस्पिटल को जारी किए गए नोटिस
लखनऊ। शहर में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशन में सभी मुख्य मार्ग, फुटपाथ, सार्वजनिक स्थलों पर व्याप्त अतिक्रमण को वृहद स्तर पर अभियान चलाकर हटाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही अभियान से पूर्व अतिक्रमण कर्ताओं को सूचित भी किया जा रहा है। अभियान के तहत सोमवार को जिस-जिस जोन में कार्यवाही की गई।

जोन-1-क्षेत्रान्तर्गत 1090 चौराहा से बहुखण्डी मंत्री आवास से बालू अड्डा होते हुए बटलर पैलेस कालोनी तक एवं बापू भवन से के०के०सी० होते हुए रविन्द्रालय तक किये गये अवैध अस्थाई कब्जे को हटाये जाने हेतु अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 2 ठेला 1 काउन्टर, 4 मेज सहित 1 ट्रक सामान जब्त किया गया तथा 10 चार पहिया व 23 दो पहिया वाहनों को रोड से हटाया गया। उक्त अभियान जोनल अधिकारी – 1, दिव्यांशु पाण्डेय, के नेतृत्व में चलाया गया, जिसमें कर अधीक्षक, बनारसी दास, ओम प्रकाश सिंह, राजस्व निरीक्षक राजा भैय्या, धनवीर सिंह, राजेश पाण्डेय, राजेश पटेल व प्रवर्तन दल सहित प्रर्वतन विभाग ( 296 ) की टीम उपस्थित रही ।

उक्त के अतिरिक्त प्रवर्तन अधिकारी कर्नल सत्येन्द्र सिंह की उपस्थिति में प्रवर्तन दल के टीम लीडर मनोज कुमार ने प्रवर्तन दल की टीम, पी०आर०डी० जवानों, पूर्व सैनिक कल्याण निगम के सदस्य के साथ जोन-05 के कर अधीक्षक सुदेश यादव एवं जोन के सदस्यय के साथ आलमबाग, कनौसी, पारा तालकटोरा रोड में मॉडलशॉप, हास्पिटल के लाइसेन्स की चेकिगं एवं नोटिस जारी किया गया।
sudha jaiswal