Varanasi: रोहनिया थाने की पुलिस ने चांदपुर स्थित एक कूरियर कंपनी से पिछले दिनों हुए लूट का खुलासा किया है। पुलिस (Varanasi) ने इस मामले में दो आरोपियों कृष्ण मोहन गौंड (25वर्ष) तथा विशाल कुमार (25 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। दोनों गोरखपुर जनपद के रहने वाले हैं। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने सैट मोबाइल फ़ोन, स्मार्ट वाच, हेडफोन व कुछ नगदी बरामद किया है।
एसीपी रोहनिया विदुष सक्सेना ने बताया कि कृष्ण मोहन व विशाल दोनों गोरखपुर के रहने वाले हैं। इनके ऊपर गैंगस्टर सहित कई मुकदमे दर्ज हैं।
Varanasi: फर्जी आधार कार्ड बनाकर हुआ सारा खेल
जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी जून माह में आकर वाराणसी के एक होटल में रुके। वहीं से चांदपुर स्थित फ्लिपकार्ट के डिलीवरी ऑफिस में फर्जी आधार कार्ड लगाकर डिलीवरी बॉय का काम शुरू कर दिया। दोनों ने अपने प्लान के अनुसार, लगभग एक सप्ताह तक डिलीवरी के सामानों के रुपए तथा मोबाइल फोन समेत अन्य सामान लेकर चंपत हो गए।
रोहनिया प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा को सूचना मिली कि कुछ लोग मड़ौली के हरिहरपुर के पास चोरी की कई मोबाइल बेचने के लिए खड़े हैं। इस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों को दबिश देते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने पैसों के लालच में इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लगभग 52 हजार रुपए के मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद किए।