डा. रोशन जैकब कमिश्नर लखनऊ डिवीजन ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया
लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा शिक्षक स्वागत समारोह का भव्य आयोजन सनीवार बड़े हर्षोल्लास के साथ सीएमएस कानपुर रोड आॅडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारी डा. रोशन जैकब, कमिश्नर, लखनऊ डिवीजन, ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् उद्घाटन किया। इस वर्ष आईएएस में चयनित होकर सीएमएस का गौरव बढ़ाने वाले 7 मेधावी छात्रों व पीसीएस में चयनित 5 छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। आईएएस में चयनित 7 छात्रों में मनन अग्रवाल, अनुजा त्रिवेदी, आदित्य श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, रजत सिंह, साक्षी मोहन एवं अनुश्री सचान शामिल हैं जबकि पीसीएस में चयनित सीएमएस छात्रों में अंकुर गौतम, कौस्तुभ त्रिपाठी, शुभम वर्मा, शांभवी त्रिपाठी एवं युक्तिशा राजपूत शामिल हैं।
इस अवसर पर सीएमएस शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा. रोशन जैकब, ने कहा कि शिक्षकों के माध्यम से ही समाज में रचनात्मक बदलाव आयेगा। डा. जगदीश गाँधी जिस प्रकार शिक्षा में साँस्कृतिक मूल्यों, नैतिकता और मानवता के समावेश का प्रयास कर रहे हैं, वह वास्तव में अनुकरणीय है।

सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि यदि हम देश व विश्व को अच्छा बनाना चाहते हैं तो हमें बच्चों का अच्छा इन्सान बनाना होगा। सीएमएस सारे विश्व में एकता व शान्ति का पैगाम पहुंचाता रहा है और इस प्रयास को हम जारी रखेंगे। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक को यह समझना चाहिए कि भावी पीढ़ी पर ही के कंधों पर विश्व समाज का सुखमय व सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने का दारोमदार है।
सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि आज छात्रों क्वालिटी एजुकेशन प्रदान करने की आवश्यकता है, साथ ही पर्यावरण आदि विभिन्न मुद्दों पर भी भावी पीढ़ी को जागरूक करने की आवश्यकता है। इससे पहले, सी.एम.एस. के क्वालिटी अश्योरेन्स एवं इनोवेशन डिपार्टमेन्ट की हेड सुष्मिता घोष ने स्वागत भाषण देते हुए विद्यालय के कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
sudha jaiswal