9 जुलाई से होगा वंदे भारत का होगा नियमित संचालन
प्रत्येक शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन चलेगी
लखनऊ। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन से 7 जुलाई को अपरान्ह साढ़े तीन बजे भारत की पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके पश्चात नियमित वंदे भारत ट्रेन का संचालन 9 जुलाई से गोरखपुर एवं लखनऊ से समय व रास्ते से किया जायेगा। वंदे भारत स्पेशल ट्रेन के रूप में उद्घाटनट्रेन नम्बर-02549 वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन 7 जुलाई को गोरखपुर से अपरान्ह 3:30 बजे प्रस्थान कर सहजनवा से 3:54 बजे, खलीलाबाद से 4:08 बजे, बस्ती से 4:32 बजे, बभनान से 4:54 बजे, मनकापुर से 5:18 बजे, अयोध्या से 5:49 तथा बाराबंकी से 7:21 बजे छूटकर लखनऊ (पूर्वोत्तर रेलवे) 8:15 बजे पहुॅचेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस नियमित संचालन
ट्रेन नम्बर-22549 गोरखपुर-लखनऊ वाया अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस 9 जुलाई से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में 6 दिन (शनिवार को छोड़कर) गोरखपुर से सुबह 6:05 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 6:54 बजे तथा अयोध्या से 8:17 बजे छूटकर लखनऊ (उत्तर रेलवे) 10:20 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 22550 लखनऊ-गोरखपुर वाया अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस 9 जुलाई से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को सप्ताह में 6 दिन (शनिवार को छोड़कर) लखनऊ (उत्तर रेलवे) से शाम 7:15 बजे छूटकर अयोध्या से 9:15 बजे तथा बस्ती से 10:32 बजे छूटकर गोरखपुर 11:25 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित चेयरकार के 7 तथा एग्जीक्यूटिव चेयरकार के 1 कोच सहित कुल 8 कोच लगाये जायेंगे।

अहमदाबाद-गोरखपुर के लिए चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें
यात्रियों की मांग को देखते हुए रेल प्रशासन ने रेलयात्रियो की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी के लिए रेलवे ने 09493 अहमदाबाद -गोरखपुर (एक फेरा) समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। 09493 अहमदाबाद -गोरखपुर स्पेशल 9 जुलाई को अहमदाबाद से सुबह 9:50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन शाम 5:30 बजे गोरखपुर पहुँचेगी । शयनयान श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल ट्रेन मार्ग में साबरमती बीजी , महेसाना ,पालनपुर , आबू रोड ,फालना , अजमेर, किशनगढ़, जयपुर ,गांधीनगर जयपुर , दौसा, बांदीकुई, भरतपुर ,अछनेरा, मथुरा जं०, हाथरस सिटी , कासगंज जं०, फरुर्खाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज , कानपुर सेंट्रल, लखनऊ , बाराबंकी, गोंडा , बस्ती तथा खलीलाबाद स्टेशनों पर रूकेगी ।
sudha jaiswal