चंदौली। पड़ाव क्षेत्र के चौरहट गांव में सोमवार की रात एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जिससे घर के बाहर खड़ी तीन बाइक जलकर राख हो गई। घर के सभी सदस्य मैहर देवी दर्शन के लिए गए हुए थे। घर की देखभाल कर रहे रिश्तेदार ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
पड़ाव के चौरहट गांव निवासी धीरज व नीरज का पूरा परिवार मैहर देवी दर्शन के लिए गया हुआ था। घर की रखवाली नीरज के साले विक्की कर रहे थे। इन्होंने ही आग लगने पर जलीलपुर चौकी ने तहरीर देकर पुलिस को अवगत कराया। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है।