Kashi Rajparivar: काशी राजपरिवार के अनंत नारायण सिंह के सुरक्षा अधिकारी द्वारा उनकी दो बहनों और दो भांजों के खिलाफ चोरी सहित अन्य आरोपों में दर्ज कराए गए मुकदमे की विवेचना रामनगर थाने की पुलिस ने शुरू कर दी है। शनिवार को मुकदमे के विवेचक ने रामनगर किले में जाकर काशी राजपरिवार की कृष्ण प्रिया से पूछताछ की। पुलिस ने सीसी फुटेज सहित अन्य जरूरी कागजात एकत्रित किया।
इसके अलावा काशी राजपरिवार (Kashi Rajparivar) से जुड़े एक भूमि विवाद को लेकर भी रामनगर थाने में शिकायत की गई है। रामनगर स्थित मोहताज खाना के समीप काशी राजपरिवार की जमीन संबंधी मामले को लेकर कृष्ण प्रिया ने किला प्रशासन के कर्मचारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया है।
Kashi Rajparivar: बेटी को मिली जमीन पर नहीं दिया जा रहा कब्जा
कृष्ण प्रिया का कहना है कि उनके पिता महाराजा डॉ. विभूति नारायण सिंह (Kashi Rajparivar) ने जमीन उनकी बड़ी बहन हरि प्रिया को दी थी। इसके बावजूद उनको जमीन पर कब्जा नहीं दिया जा रहा है। जमीन के प्रयोग के लिए उन्होंने और हरि प्रिया ने एक संस्था से मिलकर उसके व्यावसायिक प्रबंधन की रूपरेखा तैयार की। संस्था द्वारा जमीन पर काम शुरू किया गया। तभी अनंत नारायण सिंह के कर्मचारियों ने रामनगर थाने में तहरीर देकर काम रुकवा दिया।
थाना दिवस पर रामनगर किला के कर्मचारियों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र की जांच लेखपाल को दी गई है। प्रार्थनापत्र में उस जमीन पर बीते कई वर्षों से दो कमरों में रह रहे व्यक्ति को हटाने की भी मांग की गई है।
उधर, चोरी सहित अन्य आरोपों में दर्ज मुकदमे के संबंध में कृष्ण प्रिया ने कहा कि सभी आवश्यक जानकारी पुलिस को उपलब्ध करा दी गई है। उधर, पुलिस का कहना है कि पूछताछ की गई है। कुछ कागजात की मांग की गई हैं जो अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया है।