Tomato Price Hike (वाराणसी): वाराणसी में सब्जियों के भाव और महंगाई को लेकर जनता अब खुलकर सामने आ गई है। देश के कई हिस्सों में टमाटर के दाम पेट्रोल से ज्यादा हो गये हैं। एक महीने पहले जहां टमाटर 15-20 रुपए किलो बड़ी आसानी से मिल जा रहा था, वहीँ वाराणसी में टमाटर इस समय 120 से 150 रुपए प्रति किलो मिल रहा है।
एक ओर जहां टमाटर समेत कई सब्जियों के भाव (Tomato Price Hike) को लेकर जनता त्रस्त है। वहीं दूसरी ओर वाराणसी के नगवां क्षेत्र के एक सब्जी व्यवसाई ने टमाटर की सुरक्षा को लेकर अपने दुकान पर बाउंसर तैनात किया है। सब्जी विक्रेता ने अपने दुकान पर टमाटर से संबंधित स्लोगन भी चिपकाया है। जिसमें लिखा है – ‘पहले पैसे, फिर टमाटर, कृपया टमाटर को न छुएं।’

सब्जी दुकानदार अजय फौजी ने बताया कि टमाटर काफी महंगा (Tomato Price Hike) हो गया है। महंगाई की मार से प्रभावित बहुत कम लोग इसे खरीद रहे हैं। कई जगहों से खबरें आ रही हैं कि वहां पर टमाटर लूट लिया गया है, जिसके कारण विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। विवाद से बचने के लिए टमाटर की सुरक्षा में दो बाउंसरों को तैनात किया गया है। सभी टमाटर बिकने के बाद इन बाउंसरों की छुट्टी कर दी जाएगी।

Tomato Price Hike: हाईलाइट होने को हो रहा विरोध
दुकान के बाहर बाउंसर खड़े हैं। कोई भी दुकानदार जब सब्जी छूकर मोलभाव करता है, तो बाउंसर उसे तत्काल रोक ले रहे हैं। कहते हैं कि जो आपको चाहिए, मांगकर लीजिए। वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकानदार सपा का कार्यकर्ता है। इसलिए हाईलाइट होने के लिए ऐसा कर रहा है। बता दें कि नगवां स्थित इस दुकान की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
टमाटर के भाव बढ़ने से होटल और रेस्टोरेंट के प्लेट में सलाद से टमाटर गायब सा हो गया है। सलाद में एक ओर जहां टमाटर मिल भी रहा है, वहां प्रति प्लेट खाने का दाम बढ़ा दिया गया है। होटल और रेस्तरां टमाटर के बजाए सब्जियों में टमाटर की प्यूरी का प्रयोग कर रहे हैं।