वाटर टैक्सी चलने से छिन जाएगी नाविकों की रोजी रोटी। नौका संचालन न होने से पर्यटकों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा। जी हां वाराणसी के नाविक समाज पिछले कुछ दिनों से गंगा में वाटर टैक्सी (water taxi) चलाने के निर्णय के विरोध में हड़ताल पर हैं। नावों का संचालन ठप्प कर नाविकों ने बीच गंगा में नावों पर खड़े होकर धरना-प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ, प्रशासन के खिलाफ व हमारी मांग पूरी करों के साथ जमकर नारे भी की। नाविकों में इस दौरान काफी आक्रोश देखने को मिला।

ऐसे में आज वाराणसी के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम नाविकों से बातचीत व निष्कर्ष निकालने के लिए उनसे मिलने पहुंचे लेकिन बातचीत ना बनने (Talks with DM about water taxi failed) पर नाविक समाज में काफी आक्रोश नजर आया और अब उन्होंने पानी में उतरकर कू्रज को रोकने व सरकार के खिलाफ विगूल फूंकने की बात कही हैं।
Also Read : भारी बारिश को लेकर PMO की बैठक, आपात स्थितियों का लिया जायजा
इसपर गंगा निषादराज सेवा न्यास समिति के अध्यक्ष प्रमोद माझी ने बताया कि जिलाधिकारी (Talks with DM about water taxi failed) से हमारा आज सारी विषयों पर बात होना था। चर्चा तो कई विषयों पर की गयी लेकिन निष्कर्ष कुछ नहीं निकला। डीएम के उतर संतोषजनक नहीं थें और वह हमें मान्य नहीं हैं। उनका कहना रहा कि हमें शासन प्रशासन से जितना मांगना था मांग लिया अब हम उपर वाले से मांगेंगे।

प्रमोद माझी ने कहा कि पूर्व में नियोजित था कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम जाकर गंगा जी में चलने वाले वॉटर टैक्सी को रोंकंगें क्योंकि वह कोई भी बात सीधे सीधे नहीं करते है तो ऐसे धुमावदार बात करने से कुछ नहीं होगा क्योंकि हमलोग अपने पेट को चलाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं।
डीएम से हुई वार्ता विफल रही (Talks with DM about water taxi failed) इस पर उन्होंने हामी भरते हुए कहा कि मुख्य रूप से हमने वॉटर टैक्सी को रोकने की मांग की जिसे उन्होंने नकार दिया कहा कि यह हमें दान में मिली है। तो ऐसे में हमारी बातों को काट दिया गया लेकिन हम लोग चाहे जो भी हो जाए वॉटर टैक्सी को चलने नहीं देंगे।
Talks with DM about water taxi failed : चाहे मार दो गोली या चाहे लगा दो फांसी, हम अपनी मांगे पूरी करा कर रहेंगे
उन्होंने कहा कि अब हमलोग आपस में राय विमर्श करके गंगा जी में उतरेंगे और उस वॉटर टैक्सी व कू्रज को रोकेंगे। वहीं प्रशासन (Talks with DM about water taxi failed) द्वारा इसपर कार्रवाई करने की बात पर उन्होंने कहा कि हम तो चाहते ही हैं कि प्रशासन हमपर कार्रवाई करें ये बात उपर तक जाएं। हमें गोली मारे, फॉसी पर चढ़ा दे लेकिन अपनी मांग पूरी करवा कर रहेंगे क्योंकि वह हमारी रोजी रोटी है। ऐसे ही हम किसी को अपने पेट पर लात मारने नहीं देंगे।

सरकार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि कौन सी सरकार जो हमें बर्बाद करने पर तुली जो हमसे हमारी रोजी रोटी छीनना चाहती है। ये कौन सी सरकार है। सरकार हमारे खिलाफ है तो हम भी उसके खिलाफ हैं। हम नहीं मानते ऐसे किसी सरकार को और आने वाले 2024 के चुनाव में उनको अच्छे से पता चलेगा और हम सिर्फ बनारस ही नहीं हिन्दूस्तान के कोने कोने में जाकर हम इनको हराने का विगूल फूकेंगे और बताएंगे कि जो ये काशी को दिखा रहें आखिर असलियत में काशी है क्या।

बताते चलें कि डीएम (Talks with DM about water taxi failed) ने इससे पहले भी समिति के अध्यक्ष को फोन कर इस बाबत पर रविवार को बैठक कर हल निकालने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद भी हड़ताल जारी रही और आज डीएम जब खुद बातचीत के लिए पहुंचे तो भी बात ना बनने पर नाविकों ने ऐसे प्रदर्शन करने की बात कही है।