अयोध्या। वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat) देश की टॉप ट्रेनों में से एक है। वहीं मंगलवार को गोरखपुर से लखनऊ आ रही वन्दे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया। जिससे ट्रेन की 4 बोगियों के शीशे टूट गए। बताया जा रहा है कि ट्रेन से बकरी कटने से आवेशित लोगों ने इसपर पथराव किया। यह पथराव अयोध्या के सोहावल स्टेशन के पास किया गया। जब ट्रेन की रफ़्तार धीमी थी। हालांकि इस पथराव किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है।
पथराव को लेकर SSP राजकरण नैय्यर ने बताया कि 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। ये लोग बकरी चराने वाले हैं। इन लोगों की 6 बकरियां वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat) से कट गई थी। इससे आवेशित होकर इन लोगों ने ट्रेन पर पथराव किया।

Vande Bharat: पीएम मोदी ने तीन दिन पहले किया था उद्घाटन
वहीं नॉर्दर्न रेलवे की सीनियर DCM रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन (Vande Bharat) पर पत्थरबाजी हुई है। ट्रेन में CCTV लगे हैं, उसकी फुटेज निकलवाई जा रही है। जिससे जाँच में मदद मिलेगी। बता दें कि 7 जुलाई को इसी ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर गोरखपुर से रवाना किया था।