वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में मंगलवार को डूडा के शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित जिला राइफल क्लब में हुई। बैठक में पीएम आवास योजना शहरी का लाभ ज्यादा से ज्यादा पात्र लाभार्थियों को दिए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जो पीएम आवास योजना शहरी से लाभार्थी हैं, उनकी प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्त समय से उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों के चयन में पारदर्शिता बरती जाए। सभी आवासों को समय से पूर्ण किया जाये तथा निर्माणाधीन आवासों में और तेजी के साथ कार्य किया जाये। साथ ही समस्त अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि यदि आवास वितरण में लाभार्थियों के चयन में किसी भी प्रकार की विसंगति या भ्रष्टाचार उनकी संज्ञान में आया तो कार्रवाई तय है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए।