Firing in Varanasi: वाराणसी में अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते दिख रहे हैं। अपराधियों में अब पुलिस प्रशासन का डर नहीं रह गया है। इसी बीच सारनाथ थाना क्षेत्र के तिलमापुर इलाके में शुक्रवार की सुबह स्कूटी से जा रहे एक व्यापारी को गोली मार दी। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। हमलावरों ने ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग (Firing in Varanasi) की। जिसमें दो गोली व्यापारी को लगी।
इसके बाद हमलावर फरार हो गए। गोली चलने की आवाज़ सुनकर क्षेत्र के लोगों में दहशत फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची सारनाथ थाना की पुलिस ने व्यापारी को नजदीकी एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे मलदहिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, मुकीमगंज निवासी व्यवसायी राजकुमार यादव (48) का कालोनी में आलीशान मकान है। वहीं सारनाथ थाना के लेढूपुर क्षेत्र के फुटहवानारे में उनकी पुश्तैनी जमीन और बगीचा है। शुक्रवार सुबह 8 बजे राजकुमार स्कूटी से अपने बगीचे पर जा रहे थे, तभी सारनाथ के पास बाइक सवारों ने उनका पीछा किया और गालियां देते रोकने लगे। बाइक सवारों को देखकर राजकुमार ने स्कूटी की रफ्तार बढ़ा दी और भागने लगे। बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने सरेराह गोलियां चलाना (Firing in Varanasi) शुरू कर दिया और व्यवसायी राजकुमार यादव (48) पर सीधा फायर झोंक दिया।
तीन राउंड फायरिंग में दो गोलियां (Firing in Varanasi) व्यापारी को लगीं। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बलुआ रोड की ओर भाग निकले। आसपास जुटे लोगों ने पुलिस को वारदात की सूचना दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल राजकुमार को आनन-फानन समीप ही स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मलदहिया स्थित एक निजी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
Firing in Varanasi: पुरानी रंजिश के चलते मारी गोली
डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया कि वारदात की वजह प्रथमदृष्टया पुरानी रंजिश प्रतीत हुई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाला कर बदमाशों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। परिजनों से बातचीत कर राजकुमार की रंजिश (Firing in Varanasi) के बारे में पता लगाया जा रहा है। सभी पहलुओं पर पड़ताल की जा रही है, राजकुमार के होश में आने पर सभी जानकारी मिली सकेगी।
पुलिस पारिवारिक रंजिश और जमीनी विवाद सहित कई एंगल से मामले की जांच कर रही है। देर शाम परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो महिला समेत आठ नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।