मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा सभी 75 जनपदों में 1573 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र बांटा

लखनऊ। नियुक्ति पत्र को लेकर राजधानी में मंगलवार को लोकभवन में एएनएम केजॉब लेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा सभी 75 जनपदों में 1573 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र बांटा। आप को बताते चले कि मंगलवार को कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि 2015 और 2016 में ज्यादातर राज्य बीमारू ही रह गए थे।
लेकिन यूपी ने तरक्की विकास किया है। उन्होंने कहा कि 6 साल में यूपी बदला है। सक्षम प्रदेश बनने की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले नौकरियों की स्थिति क्या थी, आप सभी को पता है। भर्ती आती थी तो चाचा-भतीजे वसूली को निकल पड़ते थे।

पिछले डेढ़ वर्ष में 19वां कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि यूपी टीकाकरण में 98 फीसदी सफलता मिली है। हमारी हेल्थ वर्कर्स की ताकत मैं समझता हूं। पांच बार गोरखपुर का सांसद रहा हूं। पूर्वी यूपी में 1977,78 इंसेफलाइटिस का कहर था। करीब 40 सालों में 50 हजार से ज्यादा बच्चों की मौत हुई। अब किसी बच्चे की मौत इंसेफलाइटिस से नहीं होती है। आप को बता दें कि यह कार्यक्रम लखनऊ के लोकभवन में आयोजित हुआ । कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन रोजगार देने के लिए यूपी सरकार लगातार नियुक्ति पत्र बांट रहा है। प्रत्येक सप्ताह किसी न किसी विभाग की ओर से नियुक्त पत्र बांटे जा रहे हैं। 6 साल पहले एक जिले या एक समाज के लोगों को ही सिर्फ नियुक्ति पत्र मिलता था। अब निष्पक्षता के आधार पर नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं।
लखनऊ में सुनील माझी के निर्देशन में भोजपुरी फिल्म ॐ की शूटिंग कंपलीट