- 26 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तारी अंसारी को 10 साल की कैद
- अजय राय ने कहा – ‘सत्यमेव जयते’
वाराणसी। पूर्वांचल के कुख्यात माफिया मुख़्तार अंसारी को गाजीपुर एमपी एमएलए कोर्ट ने दस वर्ष की सजा सुनाई है। यह सजा उन्हें 26 वर्ष पुराने अवधेश राय हत्याकांड समेत 5 मामलों में सुनाई गई है। एमपी एमएलए कोर्ट ने जिरह पूरी होते ही कोर्ट ने दस साल की सजा और पांच लाख का जुर्माना लगाया है। मुख्तार के साथी भीम सिंह को भी दस साल कैद की सजा मिली। 1996 में मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर का ये मुकदमा दर्ज हुआ था। पांच मुकदमों के आधार पर मुख्तार के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। कांग्रेस नेता अजय राय के बड़े भाई अवधेश राय मर्डर केस और एडिशनल एसपी पर हुए जानलेवा हमले भी इन पांच मुकदमों में शामिल हैं।

26 वर्ष पुराने मामले में पूर्व मंत्री अजय राय की मजबूत गवाही और पैरवी से संभव हो सका। न्यायालय के सजा सुनाते ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विडियो के जरिए जानकारी दी। उन्होंने गाजीपुर न्यायलय का धन्यवाद देते हुए कहा, “सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं।” इससे एक बार फिर आम आदमी का विश्वास सत्यमेव जयते में पुख्ता हुआ है।
ये भी पढ़ें: माफिया मुख़्तार अंसारी को एमपी एमएलए कोर्ट ने सुनाई 10 वर्ष की सजा