- अष्ठकोण आकार का बनेगा मल्टी-सुपर स्पेशियल्टी (SSPG Hospital) हॉस्पिटल: डॉ० नीलकंठ तिवारी
- स्थानीय विधायक डॉ० नीलकंठ तिवारी ने संबंधित अधिकारियों संग की आवश्यक बैठक, जल्द होगा शिलान्यास
- अत्याधुनिक चिकित्सीय सुविधा समेत वरिष्ठ चिकित्सकों की होगी नियुक्ति
SSPG Hospital: वाराणसी के कबीरचौरा स्थित श्री शिवप्रसाद गुप्त हॉस्पिटल की सूरत बदलने की तैयारी चल रही है। इसके लिए शासन की ओर से स्वीकृति भी मिल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल को हाईटेक बनाया जाएगा, जिसके लिए बाकायदा डीपीआर भी तैयार हो चुका है।
इसी क्रम में वाराणसी दक्षिणी विधायक डॉ० नीलकंठ तिवारी ने संबंधित अधिकारियों संग आवश्यक बैठक किया। उक्त बैठक में वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीएमएस के अलावा निर्माण खंड के संबंधित अधिकारी एवं आर्किटेक्ट की मौजूदगी रही। बैठक में विधायक नीलकंठ तिवारी ने निर्माण (SSPG Hospital) से संबंधित सभी बिंदुओं पर चर्चा किया। बैठक के दौरान भवन के डिजाइन से संबंधित कुछ बिंदुओं पर जिलाधिकारी वाराणसी से बात कर आवश्यक निर्देश दिया। बैठक के बाद समस्त अधिकारियों संग विधायक डा तिवारी ने संपूर्ण अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया।

बैठक में सीएमओ, सीएमएस, पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियांतगण, आर्किटेक्ट, एसआईसी के अधिकारियों के अलावा भाजपा के मंडल अध्यक्ष द्व्य गोपालजी गुप्ता, संदीप चौरसिया, पार्षद गण संजय केशरी, इंद्रेश सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
अष्टकोण में सात मंजिला बनेगा भवन
बैठक के दौरान डॉ० तिवारी ने कहा कि नवीन भवन (SSPG Hospital) का स्वरूप, वर्तमान भवन के समान ही दिखना चाहिए। उन्होंने बताया की प्रस्तावित 7 मंजिला भवन का आकार अष्टकोण (octangular) होगा। 7 मंजिल के प्रस्तावित मल्टी सुपर स्पेशियल्टी भवन के अंडर ग्राउंड में लगभग 300 चारपहिया वाहन की पार्किंग समेत लगभग 100 चार पहिया वाहनों के पार्किंग के लिए बाहर जगह उपलब्ध रहेगी।
गौरतलब है कि बता दें कि शहर के बीचों – बीच स्थित होने के साथ ही इस अस्पताल (SSPG Hospital) को मेडिकल व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी के रूप में भी जाना जाता है। क्योंकि यहां हर दिन आसपास के जिलों से भी हजारों की संख्या में मरीज आकर अपना इलाज कराते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने इसे नए सिरे से तैयार करवाने का निर्णय लिया है।

SSPG Hospital: बनेंगे 5 नए ऑपरेशन थिएटर
प्रस्तावित अस्पताल में 5 ऑपरेशन थिएटर होगा जो अलग-अलग विभाग के लिए डेडीकेटेड होगा। इसमें सर्जरी, सामान्य न्यूरो सर्जरी, ऑर्थोपेडिक सर्जरी एवं अन्य के लिए अलग अलग ऑपरेशन थिएटर होगा। अभी तक बड़े ऑपरेशन के लिए मरीजों को ट्रामा सेंटर भेजा जाता था। अब यहां भी ऑपरेशन थिएटर की संख्या बढ़ जाने (SSPG Hospital) से मरीजों को काफी राहत व सुविधाएं मिलेंगी।
260 ICU बेड के साथ ही बनेंगे 365 अन्य नए बेड
अस्पताल मे 100 ऑपरेशन थिएटर के बेड तथा 260 आईसीयू के बेड होंगे। इसके अलावा 365 अन्य बेड की सुविधा रहेगी। वहीं इसके साथ ही साथ प्राइवेट कक्ष भी बनाया जाना प्रस्तावित है। अस्पताल में कुल 26 लिफ्ट बनाए जाने के प्रस्ताव रखा गया है, जिसमें 8 लिफ्ट मरीजों के लिए, 5 लिफ्ट चिकित्सकों के लिए, 5 अलग लिफ्ट, 6 अलग लिफ्ट स्ट्रेचर के लिए तथा 2 लिफ्ट फायर सुरक्षा के लिए होंगे। इसके अलावा अस्पताल में स्टाफ एवं चिकित्सकों के रहने के लिए 1BHK के 98 आवास, 2BHK के 98 आवास एवं 3BHK के 60 आवास बनेंगे।

SSPG Hospital: अस्पताल का होगा रंग-रोगन
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मंडलीय अस्पताल (SSPG Hospital) की लगभग 150 वर्ष पुरानी बिल्डिंग के स्थान पर अब नया सात मंजिला भवन तैयार होगा। इसके साथ ही अस्पताल के रंग-रूप और चिकित्सकीय सुविधाओं को भी पहले से बेहतर बनाया जाएगा। अस्पताल के कायाकल्प हो जाने के साथ ही यहां पर एमआरआई, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गैस्ट्रोलॉजी की अलग-अलग यूनिट को तैयार किया जाएगा। इसमें विशेषज्ञ चिकित्सक और शल्य चिकित्सकों की तैनाती भी करने की तैयारी है। मरीजों को किसी भी तरीके की कोई समस्या ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा।
Highlights
नई बिल्डिंग (SSPG Hospital) बनने के बाद सिटी स्कैन, पैथोलॉजी, डायलिसिस, डिजिटल एक्स रे, ब्लड बैंक, दवा काउंटर को नए भवन में शिफ्ट करने की तैयारी है। साथ ही मरीज और उनके तीमारदारों के लिए भी अन्य सुविधाओं की व्यवस्था अस्पताल की ओर से की जाएगी।