Haryana Riot: हरियाणा के नूंह में विश्व हिन्दू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान सोमवार को हुई हिंसा के बाद मंगलवार को भी तनाव बना हुआ है। नूंह में हिंसा के दौरान हालात इतने ख़राब हुए कि प्रशासन ने यहां 2 अगस्त तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस्लाके में पैरामिलिट्री की तीन कंपनियां तैनात की गई हैं।
नूंह में फैली हिंसा (Haryana Riot) के आग की लपटें अब गुरुग्राम तक पहुंच गई हैं। जिसे देखते हुए इन दो जिलों के साथ ही रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत समेत 6 जिलों में धारा 144 लगा दी गई है। प्रशासन ने हिंसा के प्रभाव को देखते हुए 2 अगस्त तक इन्टरनेट बंद कर दिया है। नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम और पलवल में मंगलवार को सभी स्कूल – कॉलेज व कोचिंग सेंटर बंद रहे।
#WATCH कल नूंह में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। एक यात्रा का आयोजन किया जा रहा था, कुछ लोगों ने उस यात्रा पर आक्रमण किया। पुलिस पर भी आक्रमण किया गया। कई जगहों पर गाड़ियां जला दी गई। नूंह ज़िले में पुलिस और सुरक्षा बलों ने स्थिति को सामान्य किया है। नूंह में कर्फ्यू लगाया गया है, कुछ… pic.twitter.com/KrDpdXikvm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2023
Haryana Riot: 10 वीं व 12 वीं के बोर्ड एग्जाम रद्द
नूंह में होने वाली 10वीं व 12वीं के बोर्ड एग्जाम को 1 व 2 अगस्त को रद्द कर दिया गया है। हिंसा को देखते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गृहमंत्री अनिल विज, चीफ सेक्रेटरी, DGP और दूसरे प्रशासनिक अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग (Haryana Riot) बुला ली है।
#WATCH नूंह मुख्य प्रभावित क्षेत्र था, नूंह के बाहर कोई बड़ी घटना नहीं हुई है हिंसा की छोटी घटनाएं थीं, हमने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच चल रही है। हमने बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया है लेकिन अभी सटीक आंकड़ा मेरे पास नहीं है। 47 घायल हुए हैं और 3 मारे गए हैं। हमने सभी… pic.twitter.com/NejW8oqRq7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2023
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नूंह में सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव (Haryana Riot) कर दिया। जिसके बाद हिंसा भड़क गई। इस दौरान दोनों पक्षों में पत्थरबाजी और फायरिंग हुई। देखते-देखते हिंसा इतनी ज्यादा भड़क गई कि इस दौरान गुड़गांव के होमगार्ड नीरज और गुरसेवक समेत अब तक 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हिंसा में 50 से ज्यादा पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और अन्य लोग भी घायल हुए हैं।
#WATCH गुरुग्राम में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, सोहना हमारा मुख्य फोकस क्षेत्र था, वहां शांति समिति की बैठक हुई है, सामान्य स्थिति बहाल हो गई है और बाजार खुल गए हैं। हमने आज फ्लैग मार्च भी किया है। गुरुग्राम के सेक्टर 57 की मस्जिद में एक की मौत हुई है और सोहना में 5… pic.twitter.com/vR4PzQWtoS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2023
हरियाणा से सटे पड़ोसी राज्यों की सीमाएं सील
वहीं हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा (Haryana Riot) का असर पड़ोसी राज्यों पर भी पड़ा है। यूपी से हरियाणा को जोड़ने वाली मथुरा की सीमाएं सील कर दी गई हैं। इसके साथ ही मेरठ, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर समेत हरियाणा से सटे यूपी के जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के भरतपुर में अलर्ट जारी किया गया है। यहां के भी 4 इलाकों में इन्टरनेट बंद कर दिया गया है।
उपद्रवियों ने शोरूम लूटे, थाने की दीवार तोड़ी, डायल 112 की गाडियां भी फूंकी
हरियाणा में सोमवार को हुई हिंसा (Haryana Riot) इतनी आक्रामक रही कि उपद्रवियों ने तीन किलोमीटर में जो भी वाहन दिखा, उसमें ही आग लगा दी। इसके बाद 500 से अधिक लोगों ने बस से टक्कर मार साइबर थाने की दीवार तोड़ी और अंदर घुस गए। डायल 112 की गाड़ियां जला दी। अंदर तोड़फोड़ किया और आग लगाने का प्रयास किया। कुछ दुकानों में लूटपाट के बाद आग लगा दी। हीरो बाइक के शोरूम से 200 बाइक लूटी। शोरूम में तोड़फोड़ की, कर्मचारियों को भी पीटकर घायल किया।
हिंसा में 20 के खिलाफ FIR दर्ज, केंद्रीय गृहमंत्री ने मांगी रिपोर्ट
हिंसा के मामले (Haryana Riot) में पुलिस ने 20 के खिलाफ FIR दर्ज किया है। केवल नूंह में 11 एफआईआर हुए हैं। नूंह में रेवाड़ी, गुड़गांव, पलवल से अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजी है। पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मामले की रिपोर्ट ली है। प्रदेश के डीजीपी पीके अग्रवाल और सीआईडी चीफ आलोक मित्तल भी नूंह के लिए रवाना हो गए।
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि शांति बहाली के बाद पूरा आंकलन किया जाएगा। मामले की जांच कराई जाएगी। देखा जाएगा कि कहां पर क्या कमी रही। हमने जरूरत पड़ने पर एयरफोर्स की मदद के लिए संपर्क किया है। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि नूंह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं सभी लोगों से प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।