ASI Survey Started: वाराणसी में ज्ञानवापी के ASI सर्वे का काम कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को शुरू हो गया। ASI की टीम उक्त स्थल पर पहुंच चुकी है। आज होने वाले सर्वे को देखते हुए विश्वनाथ मंदिर परिसर समेत पूरे जनपद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विश्वनाथ मंदिर गेट नं० 4 पर अतिरिक्त फ़ोर्स लगाया गया है। सुबह से ही इस क्षेत्र से वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है।
दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष ने पिछली बार की तरह इस बार भी ASI सर्वे (ASI Survey Started) का बहिष्कार किया है। अंजुमन इंतजामिया मसजिद कमेटी ने इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में आवेदन भी दिया है। शुकवार को जुमे की नमाज और ASI सर्वे को देखते हुए गुरुवार को ही कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने गुरुवार को ही सर्वे का खांका खींचा था। उन्होंने मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। इसी क्रम में दशाश्वमेध एसीपी अवधेश पाण्डेय मय पुलिस फ़ोर्स के साथ सुबह से ही गेट नं० 4 पर मौजूद हैं। गेट नं० 4 से किसी भी प्रकार के वाहनों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गये हैं।
ASI टीम के मस्जिद परिसर में एंट्री करते ही गेट नं० 4 को पूरी तरह से खाली करा दिया गया। ज्ञानवापी जाने वाले मार्ग को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। वहीँ मीडिया को भी ज्ञानवापी से दूर रखा गया है। ज्ञानवापी को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है।
ASI सर्वे (ASI Survey Started) के दौरान टीम के साथ हिन्दू पक्ष के लोग भी मौजूद हैं। हिंदू पक्ष ने सर्वे शुरू होने पर हर हर महादेव के नारे से उद्घोष किया। सर्वे सुबह 7:30 पर शुरू हुआ। वहीँ वादिनी महिलाओं के पैरोकार सोहनलाल आर्य का नाम हिंदू पक्ष की टीम में नहीं रहने के कारण वे सर्वे स्थल से बाहर आ गए।
ज्ञानवापी स्थित वजू खाने को छोड़कर शेष अन्य हिस्से का सर्वे एएसआई की टीम कर रही है। एएसआई की टीम ने बिना मशीनों के प्रयोग से ही पूरे परिसर का नक्शा शीट पर उतारा। दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

ASI Survey Started: 15 दिन में पूरा हो सकता है सर्वे
ज्ञानवापी परिसर में एएसआई की टीम पहले टोपोग्राफी के द्वारा सर्वे (ASI Survey Started) करेगी। पहले चरण में 2 से 3 दिन तक पूरे परिसर का नक्शा तैयार किया जाएगा। इसके बाद उसके भौगोलिक ढांचे को समझा जाएगा। पांचवे दिन से रडार व कार्बन डेटिंग तकनीक के जरिए ज्ञानवापी के इतिहास की जानकारी जुटाने की प्रक्रिया शुरू होगी। ज्ञानवापी परिसर का पूरा सर्वे 15 दिन में पूरा होने की उम्मीद है।
वहीँ एएसआई की 64 सदस्य टीम में 34 लोग आज ज्ञानवापी परिसर में सर्वे कर रहे हैं कड़ी सुरक्षा के बीच परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण (ASI Survey Started) किया जा रहा है। हिंदू पक्ष की वादी महिला सीता साहू ने कहा कि सर्वे से सच्चाई सामने आएगी। वर्षों पुराना कलंक मिटाया जा सकेगा। सुरक्षा के मद्देनजर गोदौलिया से चौक तक जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है। दर्शनार्थियों को केवल दोनों तरफ से दर्शन के लिए बैरिकेडिंग से जाने की अनुमति है। बांस फाटक पर रास्ता बंद कर दिया गया है।

हिन्दू पक्ष के पैरोकार सोहन लाल आर्य ने बताया कि ASI सर्वे शुरू (ASI Survey Started) हो गया है। अब ज्ञानवापी की सच्चाई सामने आएगी। मुस्लिम पक्ष का इस सर्वे में किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं है। वे पहले भी इस सर्वे का बहिष्कार करते हुए सुप्रीम कोर्ट गए थे। आज भी उन्होंने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।