Gyanvapi 2nd day Survey: ज्ञानवापी के ASI सर्वे के दूसरे दिन शनिवार को ASI की टीम ज्ञानवापी परिसर पहुंच चुकी है। ज्ञानवापी के वजूखाने को छोड़कर पूरे परिसर की जांच होगी। इस दौरान ज्ञानवापी परिसर व आस-पास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पूरे शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है। प्रशासन सोशल मीडिया पर भी अपनी नजर जमाए हुए है कि किसी भी प्रकार के भ्रामक तथ्य न फैलने पाएं।
दूसरे दिन के सर्वे में भाग लेने मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता मुमताज़ अहमद भी भीतर पहुंचे। पहले दिन जहां अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के लोगों ने इस सर्वे का बहिष्कार किया था, वहीं शनिवार को वे सर्वे में हिस्सा लेने पहुंचे।
Gyanvapi 2nd day Survey: मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता भी पहुंचे
ASI की टीम अपने साथ गाड़ियों में केमिकल वगैरह भी लाई है। बताया जा रहा है कि आज परिसर का रेडिएशन जांच (Gyanvapi 2nd day Survey) होगा। मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता मुमताज़ अहमद ने कहा कि हमें ASI के ओर से सर्वे में शामिल होने का कोई नोटिस नहीं मिला है। बावजूद इसके हम सर्वे में शामिल होने जा रहे हैं। उम्मीद है कि ASI अपना काम कायदे से निष्ठापूर्वक करेगी।

पहले दिन के सर्वे में सात घंटे से ज्यादा समय तक परिसर की आकृति (Gyanvapi 2nd day Survey) तैयार की गई है। माप-झोख की गई, दीवारों से साक्ष्य जुटाए गए। ASI की 41 सदस्यों की टीम ने चार हिस्सों में बंटकर सर्वे किया। तीनों गुंबद के नीचे और तहखानों में सर्वे की रूपरेखा तैयार की गई। शनिवार को परिसर की रेडिएशन के जरिये जांच की जाएगी।
महिला वादिनी व उनके अधिवक्ता भी इस सर्वे के दौरान मौजूद रहे। सर्वे के बाद परिसर से बाहर आए महिला वादिनी व उनके अधिवक्तओं ने पूरी प्रक्रिया पर खुशी जताई और कहा कि एएसआई की टीम वैज्ञानिक तरीके से जांच (Gyanvapi 2nd day Survey) कर रही है। साक्ष्य जुटाने के लिए कोना-कोना छान रही है। एक-एक स्थान, दीवार व खंभों से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इसकी वीडियो व फोटोग्राफी कराई जा रही है। पूरे परिसर की आकृति कागज पर तैयार की गई है। परिसर व उसके क्षेत्र के हिसाब कोडिंग भी हुई है।

ज्ञानवापी परिसर में चारों कोनों पर डायल टेस्ट इंडिकेटर लगाए गए। इससे सतह की माप की गई। डेप्थ माइक्रोमीटर से परिसर के अलग-अलग हिस्सों (Gyanvapi 2nd day Survey) की माप हुई। इसी आधार पर टीम ने परिसर की आकृति पर आंकड़े दर्ज किए। सर्वे की एक टीम ने मानकों के अनुसार तैयार नक्शों पर बाहर से दिख रहे परिसर को उकेरा गया।

ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण शुरू होने से पहले हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने पत्रकारों से कहा यह सर्वे का दूसरा दिन है। हमें उम्मीद है कि लोग सर्वेक्षण में सहयोग करेंगे। हम चाहते हैं कि मामला सुलझ जाए। जल्द ही सर्वेक्षण से सब कुछ साफ हो जाएगा। इस बीच सर्वे के दूसरे दिन मुस्लिम पक्ष के वकील भी ज्ञानवापी परिसर पहुंचे। पहले दिन के सर्वे के दौरान एएसआई के साथ हिंदू पक्ष के वकील अंदर थे और मुस्लिम पक्ष नदारत था।