पूर्वोत्तर रेलवे पर वाराणसी मण्डल के छपरा जंक्शन स्टेशन यार्ड का 9 से 20 अगस्त तक यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में ब्लॉक दिये जाने के फलस्वरूप आम्रपाली एक्सप्रेस, कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को नियंत्रण, एवं रि-शिड्यूलिंग किया जाएगा
लखनऊ। यार्ड रिमॉडलिंग के चलते पूर्वोत्तर रेलवे पर वाराणसी मण्डल के छपरा जंक्शन स्टेशन यार्ड का 9 से 20 अगस्त तक यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में ब्लॉक दिये जाने के फलस्वरूप आम्रपाली एक्सप्रेस, कामाख्या-गोमतीनगर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को नियंत्रण, एवं रि-शिड्यूलिंग किया जाएगा। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी।

इन ट्रेनों को किया जाएगा नियंत्रण:
ट्रेन नम्बर-15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस 9 से 20 अगस्त तक पूर्व मध्य रेलवे पर 40 मिनट, 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 9 से 20 अगस्त तक पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट, 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस 9 से 20 अगस्त, तक मार्ग में 40 मिनट, 15077 कामाख्या-गोमती नगर एक्सप्रेस 9 एवं 16 अगस्त को पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट, 15716 अजमेर-किशनगंज एक्सप्रेस 9, 11, 15, 16 एवं 18 अगस्त को मार्ग में 60 मिनट, 12524 नई दिल्ली-न्यू जलापाईगुड़ी एक्सप्रेस 10, 14 एवं 17 अगस्त को मार्ग में 65 मिनट,
09525 ओखा-नाहरलगुन स्पेशल 10 एवं 17 अगस्त को मार्ग में 60 मिनट, 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस 10, 15 एवं 17 अगस्त को मार्ग में 30 मिनट, 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू-यमुना एक्सप्रेस 13 एवं 20 अगस्त को मार्ग में 25 मिनट, 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 12, 15 एवं 19 अगस्त को पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट, 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल 14 अगस्त को पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट, 05616 गुवाहाटी-उदयपुर स्पेशल 14 अगस्त को पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

इन ट्रेनों को किया जाएगा रि-शिड्यिूलिंग:
यार्ड रिमॉडलिंग के चलते छपरा से 9 एवं 16 अगस्त को चलने वाली 09066 छपरा-सूरत स्पेशल छपरा से 50 मिनट, छपरा से 9 से 20 अगस्त तक चलने वाली 05443 छपरा-मऊ अनारक्षित स्पेशल छपरा से 50 मिनट तथा छपरा से 11 एवं 18 अगस्त को 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी छपरा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
हथकरघा उद्यम को पूर्वोत्तर रेलवे ने दिया बढ़ावा, बिक्री में हुआ तीन गुना इजाफा