आज सावन का छठा सोमवार (Sawan 6th Somvar) है। काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की अपार भीड़ है। हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ महादेव भक्त गंगाजल और दूध लेकर गर्भगृह तक पहुंच रहे हैं। पाइप से दूध-जल अर्पित करने के दौरान छण भर ज्योर्तिलिंग के दर्शन पाकर भक्त निहाल हो उठे हैं। भक्तों को करीब डेढ़ घंटे तक लाइन में लगना पड़ रहा है। फिर वह जलाभिषेक कर पा रहे हैं। लेकिन उनका उत्साह और बाबा की एक झलक पाने की आस क्षण भर भी कम नहीं हो रही।

भोर में मंगला आरती के बाद से बाबा का दरबार (Sawan 6th Somvar) शिवभक्तों से पट गया। पूरा कॉरिडोर श्रद्धालुओं से भर गया। बात अगर भक्तों की संख्या की करें तो सावन के छठें सोमवार (Sawan 6th Somvar) पर 6 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने के लिए बाबा धाम पहुँच सकते हैं। वहीं मंदिर प्रशासन की माने तो है इस बार सावन के सोमवार (Sawan 6th Somvar) पर बाबा विश्वनाथ के धाम में उनके भक्तों की संख्या 1 करोड़ को पार कर सकती है।


Sawan 6th Somvar : बाबा का किया गया सपरिवार श्रृंगार
बताते चलें कि सावन माह इसबार अधिकमास के कारण दो महीने का है। इसमें 8 सोमवार पड़ रहे हैं, जिनमे से 5 सोमवार बीत चुके हैं और आज छठवां सोमवार (Sawan 6th Somvar) है। छठे सोमवार को महादेव भक्तों को सपरिवार दर्शन दे रहे हैं। बाबा के धाम में आज उनका शंकर पार्वती गणेश स्वरूप में श्रृंगार किया गया है।

आज बाबा विश्वनाथ अपने उपासकों को पूरे परिवार के साथ दर्शन दे रहे हैं। मंदिर के पुजारियों द्वारा बाबा के ज्योतिर्लिंग का खास श्रृंगार किया गया है।