Serviceman Hanged on The Roof : वाराणसी के नीचीबाग स्थित गुरूद्वारे के एक सेवादार ने गुरूद्वारे की छत पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरूद्वारे के लोगों के अनुसार देर रात सेवादार और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई जिसके बाद यह घटना घटित (Serviceman Hanged on The Roof) हो गयी थी।
दरसल चौक थाना अंतर्गत नीचीबाग स्थित गुरुद्वारा में सुबह सेवादार की छत पर फंदे पर लटकती लाश (Serviceman Hanged on The Roof) मिलने से सनसनी फैल गयी। गुरुद्वारा प्रबंध समिति ने तत्काल इस बात की सूचना पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंची चौक इंस्पेक्टर भारी पुलिस फोर्स ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया।
Serviceman Hanged on The Roof : पत्नी से हुई थी कहासुनी
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान विजय सिंह (30 वर्ष) के रूप में की गयी है जो गुरुद्वारे में सेवादार था और अपनी पत्नी व बच्ची के साथ गुरुद्वारे में रहता था। वहीं अन्य सेवादारों की मानें तो देर रात सेवादार की उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। हालाँकि जाँच पड़ताल जरी है और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया है।