Tehsildar Slap: वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर में नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी द्वारा एक युवती को थप्पड़ मारने का मामला अब टूल पकड़ता जा रहा है। अब इस मामले में पीड़ित युवती नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंची। जहां युवती के साथ ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने नायब तहसीलदार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की। जिस पर एसीएम द्वितीय ने पत्रक लेकर मामले की जांच करने और इसमें दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर में 8 अगस्त 2023 को हाईकोर्ट के आदेश पर जमीन खाली कराने गई नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी से एक युवती की कहासुनी हो गई। इस दौरान उन्होंने अपना आपा खो दिया और युवती को थप्पड़ (Tehsildar Slap) जड़ दिया। जिसके बाद आसपास बड़ी संख्या में खड़े लोगों ने इसका विरोध किया। नायब तहसीलदार का युवती को थप्पड़ मारते विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
मामला बिगड़ता देख पुलिसकर्मियों ने तहसीलदार को वहां से हटाते हुए किसी तरह मोर्चा संभाला। इस संबंध में युवती के परिजनों ने कपसेठी थाने पर तहरीर भी दी थी, लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कार्रवाई (Tehsildar Slap) न होने से नाराज ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंच गए।
ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और जुलुस निकाला। पीड़ित छात्रा ने थप्पड़ मारने के मामले में जिलाधिकारी से नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी के खिलाफ कार्रवाई (Tehsildar Slap) की मांग की। एसीएम द्वितीय ने पत्रक लेकर जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण लौट गए।
Tehsildar Slap: ये है पूरा मामला
कपसेठी थानाक्षेत्र के भीषमपुर में एक विवादित जमीन है, जिस पर कई लोगों के मकान हैं। इसी हिस्से में संजय सिंह की जमीन का भी एक टुकड़ा है। लेकिन, उनके पास कब्जा नहीं है। इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई।
हाईकोर्ट के आदेश पर सेवापुरी की नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी कब्जा दिलाने पहुंची थीं। उनके साथ 3 थानों की फोर्स थी, एक युवती ने विरोध किया तो नायब तहसीलदार ने उसे थप्पड़ (Tehsildar Slap) मार दिया। कुछ लोग वीडियो भी बना रहे थे जो बाद में वायरल हो गया।

तहसीलदार ने पूछा था, तुम अंग्रेजी क्या पढ़ पाओगे?
महिला अफसर नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी कब्जा दिलाने पहुंची तो दूसरे पक्ष ने विरोध शुरू किया। लोगों ने नायब तहसीलदार से पूछा कि किस बिंदु पर कब्जे की कार्रवाई हो रही है। हम लोग को आदेश की कॉपी दिखाइए। जवाब में अफसर ने अंग्रेजी में आदेश की कॉपी होने का हवाला देते हुए कहा कि तुम अंग्रेजी क्या पढ़ पाओगे?
इसके बाद, भीड़ के बीच से अफसर के पास एक 12वीं की छात्रा पहुंचती हैं। इंग्लिश में बात करते हुए अफसर से आदेश की कॉपी मांगती है। इसके बाद पहले तो दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं हुई। तभी गुस्से में नायब तहसीलदार ने लड़की को थप्पड़ जड़ दिया। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए।
मौके की स्थिति भांपकर पुलिस ने फौरन महिला अफसर को वहां से रवाना कर दिया। जमीन पर कब्जा दिलाए बगैर ही नायब तहसीलदार वहां से चली गईं। ग्रामीणों का कहना है कि महिला अधिकारी को संयम बरतना चाहिए था। लेकिन, वो मनमानी करना चाहती थीं।