Y-20 सम्मलेन में भाग लेने के लिए नगरीय विकास मंत्री ए.के. शर्मा वाराणसी (AK Sharma in Y-20 Conference) पहुंच चुके है। वाराणसी पहुँचने के बाद वह सीधा सर्किट हाउस के लिए रवाना हुए। जहाँ कर्यकर्तों ने उनका पुरे गर्म-जोश के साथ स्वागत किया। बुके व माला पहनकर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद वहीं सर्किट हाउस में ही नगरीय विकास मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा (AK Sharma in Y-20 Conference) ने अनौपचारिक तौर पर मीडिया से बातचीत की।
AK Sharma in Y-20 Conference : मुझे ख़ुशी है की मैं इस सम्मलेन का हिस्सा बना
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे समृद्ध देश के युवा हमारे वाराणसी में आये हैं और मुझे बेहद ख़ुशी है कि मैं भी इसमें शमिल होने किये काशी आया हूँ और इसका हिस्सा बनूंगा। मैं और हमारी सरकार तहे दिल से Y-20 (AK Sharma in Y-20 Conference) में आये विदेशी डेलीगेट्स का स्वागत करते हैं। इसके अलावा हम आशा करते हैं कि हमारे डेलीगेट्स को यहाँ किसी भी प्रकार कोई दिक्कत नहीं होगी।
आपको बता दें कि 1 दिसम्बर 2022 से G-20 का आगाज हुआ था। जिसकी नींव हमारे भारतीय संसकृति “वासुदेव कुटुम्बकम” पर आधारित रही। फिर 2023 में G20 सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। अब इसके बाद वाराणसी में Y20 सम्मलेन (AK Sharma in Y-20 Conference) का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य युवा खेल के प्रतिभागियों को एक मंच प्रदान करना है।