वाराणसी। झमाझम बारिश (Mansoon) काशीवासियों के लिए बनी परेशानी। कुछ ऐसा ही नजर इस वक़्त वाराणसी में देखने को मिल रहा। जहाँ एक ओर उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को गुरुवार दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश (Mansoon) ने वाराणसी शहर को तरबतर कर दिया और सुहाने मौसम के चलते उमस भरी गर्मी से सभी को राहत भी मिली। वहीं दूसरी ओर तेज बारिश से वाराणसी के कई इलाकों में लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा।

कुछ ऐसा ही हाल रहा वाराणसी के कचहरी परिसर का जब आज हुई झमाझम बारिश (Mansoon) के बाद लोग वहां लगे पानी के कारण लोग काफी परेशान नजर आये। माहौल कुछ ऐसा रहा घंटों वहीं कचहरी परिसर में पानी निकलने का इंतजार करना पड़ा।

Mansoon : वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश सिंह ने बताया पूरा हाल

वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश सिंह ने कचहरी (Mansoon) के इस हालत पर कहा कि ऐसी हालत तो हर बार होती है लेकिन इस बार हमें ज्यादा ही परेशानी हो रही है। इस बार हमारे चौकी तक पानी आ गया है। उन्होंने कहा कि ये जो सारी दुर्व्यवस्था है वो प्रशासनिक और न्याय विभाग के कमजोर होने के कारण हुई है। सरकार यह चाहती है कि वकील कम करें लेकिन हम किस स्थिति में काम करें।
वरिष्ठ अधिवक्ता अवधेश सिंह में सरकार पर सवाल उठाते हुई कहा कि शहर में तमाम सड़के बनी यहाँ का भी निर्माण किया गया लेकिन ये कैसा निर्माण है कि स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया। उनका कहना रहा कि सबसे अधिक रिवेन्यु अधिवक्ताओं से आता है लेकिन फिर भी हमारा यह हाल है।

सुविधाओं का कोई भी अंश हमें नहीं मिला। हमने कई बार सरकार से आग्रह किया कि हमें भी सुविधा मिले लेकिन आजतक कुछ नहीं मिला लेकिन फिर भी हम अपने काम में कोई कोताई नहीं करते हैं।

तेज बारिश (Mansoon) से लोगों के राहत तो मिली लेकिन बारिश के पानी का निकासी ना होने से जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा। नजारा कुछ ऐसा हो गया कि पानी लगने के वजह से लोग वहां पर लगाये गये बेंच के ऊपर पैर रखकर पानी निकलने का इंतज़ार करते नजर आये। अधिवक्ताओं के साथ-साथ मौजूदा लोग भी जलजमाव के कारण वहां फंसे नजर आयें।