प्रसिद्ध गायक उदित नारायण (Udit Narayan) आज रविवार को वाराणसी पहुंचे। फिल्म ‘गदर 2’ की रिलीज के बाद फिल्म के प्रमोशन के लिए उदित नारायण वाराणसी पहुंचे हैं। सिंगर उदित नारायण ने वाराणसी पहुंचकर सबसे पहले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में जाकर बाबा का दर्शन-पूजन किया और जलाभिषेक कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
वहीं मंदिर के बाहर उदित नारायण (Udit Narayan) को देखने के लिए उनके फैन्स की भारी-भीड़ जुट गई। इसके साथ ही पुलिस ने पूरी सुरक्षा के बीच उदित नारायण को मंदिर में प्रवेश कराया और फिर उन्होंने बाबा को नमन कर उनके समक्ष मत्था टेका। उनके साथ आये अन्य सहयोगियों ने भी बाबा का दर्शन प्राप्त किया।
Udit Narayan : हर-हर महादेव के जयघोष पर नजर आये गदगद
बता दें कि फिल्म के प्रमोशन के लिए सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) वाराणसी में एक अवार्ड शो में शिरकत करने के लिए भी आए हैं। इस दौरान हर हर महादेव के जयघोष होने पर जब पूरा परिसर उससे गूंज उठा तो उदित नारायण भी भाव-विभोर और गदगद नजर आए। वहीं बाहर खड़े अपने फैंस का अभिवादन उन्होंने हाथ जोड़कर स्वीकार किया।

