रोटरी क्लब आफ लखनऊ एवं डिस्ट्रिक्ट 3120 द्वारा सृजन सभा का आयोजन किया गया
लखनऊ। रोटरी क्लब ऑफ लखनऊ एवं डिस्ट्रिक्ट 3120 द्वारा सृजन सभा का आयोजन किया गया। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 द्वारा आयोजित रविवार को होटल रैगनैंट निरालानगर, लखनऊ में द्वितीय अन्तरनगरीय सभा के आयोजन में शहर के, प्रदेश के, देश के व अंतर्राष्ट्रीय रोटेरियन्स का आगमन हुआ।
इस सभा में सभी रोटेरियन्स ने (लगभग 400) बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी इंटरनेशनल के पूर्व निदेशक कमल सांधवी क्षेत्रीय समन्वयक पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शरत चंद्रा, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर स्तुति अग्रवाल व वर्तमान के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वर्ष 2023-24 सुनील बंसल रहे। पीडीजी केके श्रीवास्तव डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर इस मौके पर मौजूद रहे।

आज की सृजन सभा में डिस्ट्रिक्ट इंटरसिटी चेयरमैन दिनेश गर्ग व मेजबान क्लब रोटरी क्लब लखनऊ के द्वितीय इंटरसिटी चेयरमैन दीपक मारवाह है। मेजबान क्लब के पीडीजी चन्द्र प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्षा संगीता मित्तल, क्लब सचिव अंजना अग्रवाल व रोटरी क्लब लखनऊ के सभी सदस्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा। रोटेरियन स्तुति अग्रवाल ने महिलाओं की सदस्यता हेतु प्रेरक सन्देश दिया एवं पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शरत चन्द्रा द्वारा रोटेरियन्स को अपनी रूचि को बरकरार रखने हेतु जोर दिया।

उसमें रोटरी इंटरनेशनल मंच के अन्तर्गत सामाजिक कार्यकर्ता का एक आम आदमी को सामाजिक कार्य करने का मौका मिलता है, जिससे की आम जनता, प्रदेश, देश व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अधिक से अधिक किसी आपदा, आदि के अन्तर्गत सेवा करने का मौका मिलता है।
लखनऊ: फिल्म तीसरी बेगम की शूटिंग करने नवाबों के शहर पहुंची अभिनेत्री कायनात