लौंग का पानी सेवन करने से डायबेटीज रोगियों के लिए लाभकारी होता है
हाईलाइट्स
सर दर्द से आराम दिलाये
पाचन में सुधार करे
त्वचा के लिए लाभकारी
ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रखे
इम्यूनिटी बढ़ाये
Benefits of Clove Water: अक्सर भारतीय घरों में लौंग और लौंग का पानी उपयोग किया जाता है, इसका इस्तेमाल या तो खाना बनाने में किया जाता या फिर लोग इसकी चाय बनाकर पीते हैं। इसका काढ़ा भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। आप चाहें तो लौंग का पानी भी पी सकते हैं। रोज सुबह खाली पेट लौंग का पानी पीने से कई तरह की शरीरिक समस्यायें दूर हो सकती हैं।

आपको बता दें की लौंग में विटामिन सी, विटामिन के, फोलेट और ओमेगा 3 फैटी एसीड पाये जाते हैं इसके अलावा लौंग एंटी औक्सीडेंट और एंटी बैक्टीरयल गुणों से भरपूर होता है ऐसे में आप लौंग का पानी पियेंगे तो कई लाभ मिलेंगे, तो आईये जानते हैं खाली पेट लौंग का पानी पीने के फायदों के बारे में –
लौंग का पानी पीने के फायदे –
सर दर्द से आराम दिलाये

इसका पानी पीने से सर दर्द में आराम मिलता है, अगर तनाव और अनिंद्रा की वजह से आपको सुबह सिर दर्द का अनुभव हो तो आप इसका पानी पी सकते हैं। जिन लोगों को अक्सर सिर दर्द रहता है उन्हे इसका पानी पाने से आराम मिलता है।
पाचन में सुधार करे

पाचन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप इसका पानी पी सकते हैं,इससे पाचन दुरूस्त होता है। इसका पानी पीने से गैस और अपच की समस्या से छुटकारा मिलता है। सीने की जलन से छुटकारा दिलाता है, लौंग सीने की जलन से छुटकारा दिलाता है। इसलिए अगर आप पाचन सम्बंधी समस्याओं से परेशान है, तो इसके पानी का सेवन कर सकते हैं।
त्वचा के लिए लाभकारी

सुबह खाली पेट इसका पानी पीना भी काफी फायदेमंद होता है, इसका पानी पीने से त्वचा से जुड़ी समस्याएं भी दूर हो सकती हैं। इस पानी के पीने से एजिंग के लक्षण कम होते हैं साथ ही सनबर्न और दाग-धब्बों से छुटकारा मिल सकता है। दरअसल, लौंग में एंटी-औक्सीडेंट गुण होते हैं जो त्वचा को फ्री-रेजिकल से बचाते हैं।
ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रखे

इसके पानी का सेवन करने से डायबेटीज रोगियों के लिए लाभकारी होता है। अगर आप सुबह खाली पेट इसका सेवन करोगे तो इससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रखने में मदद मिलेगी। लौंग में कई ऐसे कंपाउंड पाये जाते हैं जो इंसुलीन के उत्पादन में मदद करते हैं, इसलिए अगर आपको डायबेटीज की समस्या है तो आप इसके पानी का सेवन कर सकते हैं।
इम्यूनिटी बढ़ाये

इसका पानी शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है। लौंग में मैंगनिज, विटामिन सी और विटामिन के पाये जाते हैं जो शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाते हैं। रोजाना इसका पानी पीने से आप वायरस की चपेट में आने से बचेंगे साथ ही सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं से भी बचाओ होगा।
सुबह खाली पेट लौंग का पानी कैसे पीयें ?

इसके लिए लौंग को रातभर पानी में भीगोकर रख दें। सुबह इस पानी को उबालें और छानकर पी लें। रोजाना इस पानी को खाली पेट पीने से आपकी कई समस्याएं दूर होगी। वैसे तो सभी लोग लौंग के पानी का सेवन कर सकते हैं लेकिन लौंग की तासीर बेहद गरम होती है ऐसे में जिन लोगों की पित्त प्रकृति है उन्हें इसका पानी पीने से बचना चाहिए साथ ही गर्मियों के मौसम इस पानी का सेवन कम मात्रा में करना चाहिए।