वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (Lal Bahadur Shastri International Airport) पर कस्टम टीम को एक बड़ी सफलता मिली। कॅस्टम टीम ने सोमवार की रात शीरजाह से वाराणसी पहुंचे यात्रियों की जांच के दौरान 2 यात्रियों के पास से एक करोड़ 39 लाख रुपए से अधिक का सोना बरामद किया है।
यात्रियों के पास से बरामद किये गये सोने को कस्टम टीम ने जब्त कर लिया है और उन दोनों यात्रियों के खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक यह सोना एक करोड़ रुपए से अधिक का है जिसके बरामदगी के बाद से यह खबर एयरपोर्ट (Lal Bahadur Shastri International Airport) ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों में भी चर्चा का विषय बन गयी है।
ये भी पढ़ें : आज शाम 6:04 बजे चाँद पर होगा भारत : जानिए कैसे बन सकते हैं इस अलौकिक क्षण का हिस्सा
दरसल उस समय बाबतपुर एयरपोर्ट (Lal Bahadur Shastri International Airport) पर केवल शारजाह के लिए ही अंतरराष्ट्रीय विमान संचालित होती है। सोमवार को रात इस विमान से वाराणसी एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन में आने वाले पहुंचे यात्रियों की जांच-पड़ताल की जा रही थी। इस दौरान एक्सरे के दौरान दो व्यक्तियों के सामानों में सोना रखे होने की जानकारी हुई। उसके बाद कस्टम टीम द्वारा जब दोनों यात्रियों से पूछताछ शुरू हुई तो उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया और अंजान बन गये।
Lal Bahadur Shastri International Airport : पास्ता मेकर व मिस्कर ग्राइंडर में छिपाकर ले जा रहे थे सोना
टीम द्वारा दोनों यात्रियों और उनके सामानों को वहीं रोक लिया गया। जिसके बाद जांच पड़ताल में जब दोनों यात्रियों के सामानों को खोलकर देखा गया तो बाराबंकी निवासी मोहम्मद कयास नामक विमान यात्री के बैग में रखे पास्ता मेकर मशीन में 920 ग्राम सोना छुपा था। बरामद सोने की कीमत 54 लाख से अधिक बताई गई।
फिर दुसरे यात्री भोजपुर बिहार के रहने वाले राम बहादुर पासवान के बैग की भी जांच हुई तो उसमें से भी मिक्सर ग्राइंडर के अंदर एक किलो से अधिक छुपा सोना बरामद किया गया। रामबहादुर के पास से बरामद सोने की कीमत 85 लाख रुपए बताई जा रही है। एयरपोर्ट के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि दोनों यात्रियों के खिलाफ कस्टम टीम द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।