जो संघर्ष करने की हिम्मत रखते हैं, उन्हें जरूर जिम्मेदारी दी जाएगी:अजय राय
सोशल मीडिया पर सुबह 10:03 बजे अजय राय ने लिखा- ”बाबा श्रीकाशी विश्वनाथजी का आशीर्वाद लेकर हम सब लखनऊ पहुंच रहे हैं।”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुरुवार को लखनऊ पहुंचें । माजरा ये है कि आज उन्हें अपना पदभार ग्रहण करना है। इसके पहले अजय राय वाराणसी में बाब के दर्शन करने के बाद वहां से चलकर जौनपुर, सुल्तानपुर व अमेठी होते हुए प्रदेश के कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने वाले हैं।
सूत्रों के मुताबिक बताते चले कि जौनपुर और सुल्तानपुर में उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। आप को बता दें कि अजय राय के प्रदेश मुख्यालय आने के दौरान उनके कॉफिले में लगभग सौ से ज्यादा चार पहियावाहन चल रही हैं।

अपनी यात्रा के दौरान सबसे पहले वे वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। बताया जा रहा है कि राजधानी आने से पहले अजय राय ने कहा कि मैंने बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया है। इसके बाद लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि लखनऊ कांग्रेस कार्यालय में गंगा आरती हुई है।
इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। सूत्रों के मुताविक अजय राय के अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश कार्यालय में हलचल बढ़ गई है।

प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए कई नेता आफिस पहुंचे हैं। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो संघर्ष करने की हिम्मत रखते हैं, उन्हें जरूर जिम्मेदारी दी जाएगी। आप को बता दें कि गुरूवार को कांग्रेस कार्यालय की सड़क बैनर और होर्डिंग से पट गई है।
पदभार ग्रहण करने के बाद अजय राय महात्मा गांधी, बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल और राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। सोशल मीडिया पर सुबह 10:03 बजे अजय राय ने लिखा- ‘बाबा श्रीकाशी विश्वनाथजी का आशीर्वाद लेकर हम सब लखनऊ पहुंच रहे हैं।’

लखनऊ महानगर के पूर्व अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने कहा आज ऐतिहासिक पल है। एक दशक के बाद नवनियुक्त किसी प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में उत्सव मनाया जा रहा है।