स्वास्थ्य महानिदेशालय में हेल्थ आनलाइन पैरामीटर इवैल्यूएशन केंद्र का शुभारंभ करते डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक साथ में चिकित्सा – स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को लखनऊ के स्वास्थ्य महानिदेशालय में हेल्थ आनलाइन पैरामीटर इवैल्यूएशन सेंटर का शुभारंभ किया। बता दें कि इस केंद्र के जरिए उत्तर प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली इलाज संबंधी सभी सेवाओं की राउंड द क्लॉक मॉनिटरिंग की जा सकेगी।

इसके अलावा महानिदेशालय में बने इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर में फिलहाल 54 जिलों के 107 अस्पताल की निगरानी की जाएगी। इसके लिए हर अस्पताल के 16 लोकेशन पर कैमरे लगाए गए हैं। कमांड सेंटर में 72 मैनपावर को राउंड द क्लॉक इसकी मॉनिटरिंग के लिए लगाया गया हैं। बृजेश पाठक ने बताया कि सरकार चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं को विकसित करने के साथ बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करा रही हैं।

इवैल्यूएशन केंद्र के संचालन से जिला अस्पतालों में रोजाना आने वाली समस्याओं का रियल टीम मैनेजमेंट किया जा सकेगा। बता दें पहले टाइम पर इसे 54 जिलों में शुरू किया गया हैं। अगले फेज में बाकी बचे जनपदों को भी शामिल किया जाएगा।
लखनऊ: यूपी कांग्रेस के नये प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज ग्रहण करेंगे अपना पदभार