Varanasi Station: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वाराणसी जं. (कैंट) रेलवे स्टेशन पर यार्ड री मॉडलिंग के तहत एक सितम्बर से आगामी 15 अक्टूबर 23 तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ब्लॉक लिये जाने की तैयारी की गयी है। इसके तहत वाराणसी कैंट से संचालित कई ट्रेनों को जहां सुल्तानपुर से संचालित किया जायेगा, वहीं कई ट्रेनों को बदले मार्ग से गंतव्य की ओर से भेजा जायेगा।
Varanasi Station: वाराणसी जंक्शन पर ये होगा कार्य
यार्ड री मॉडलिंग के तहत वाराणसी यार्ड (Varanasi Station) में लूप की लंबाई और प्लेटफार्म की लंबाई में वृद्धि, प्लेटफार्म संख्या एक से चार तक की लाइनों का पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस स्टेशन (Varanasi Station), प्लेटफार्म संख्या एक से पांच तक की लाइनों का लोहता स्टेशन एवं प्लेटफार्म संख्या छह से नौ तक की लाइनों का शिवपुर स्टेशन से सीधा जुड़ाव होगा, जिससे आवागमन सुगम होगा।
वाराणसी सिटी (Varanasi Station) और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन की ओर से सभी प्लेटफॉर्म (1 से 9) की कनेक्टिविटी,वाराणसी जं पर दो अतिरिक्त पूर्ण लंबाई वाले यात्री प्लेटफार्म (10 और 11) और तीसरे प्रवेश द्वार का प्रावधान भी है। शिवपुर की ओर से गुड्स बाईपास लाइन का निर्माण जिससे यार्ड के माध्यम से क्रॉस-मूवमेंट कम होगा।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
13553/56 आसनसोल वाराणसी मेमू एक्सप्रेस एक सितम्बर से 16 अक्टूबर तक, ट्रेन संख्या 22417/18महामना एक्सप्रेस सितम्बर में 12,14,16,19,21,23,26,28,30 व अक्टूबर में 3,5,7,10,12,14, ट्रेनन संख्या 20903/4 केवड़िया एक्सप्रेस सितम्बर 12,19,26 अक्टूबर में 3,10,12,5 ट्रेन संख्या 22687/88 मैसूर एक्सप्रेस सितम्बर में 12,14,19,21,26,28 अक्टूबर में 3,5,10,12.
22323/24 कोलकाता गाजीपुर सिटी सितम्बर सात, 14,21,28 व पांच 12 अक्टूबर, बनारस भटनी एक्सप्रेस, गाजीपुर सिटी प्रयागराज संगम दोनों फेरों में एक सितम्बर से 15 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। इसके साथ ही पटना जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस, दानापुर आनंद विहार, मालदा टाउन, आनद विहार, अम्बाला बरौनी हरिहर नाथ, गोरखपुर शालिमार, गोंदिया बरौनी, ओखा गुवाहटी, गांधी धाम कामाख्या, सूरत छपरा स्पेशल क्लोन, सूरत छपरा पार्सल, निरस्त रहेगी।
सुल्तानपुर, लोहता में टर्मिनेट वाली ट्रेनें
जम्मूतवी वाराणसी बेगमपुरा, वाराणसी इंदौर महाकाल, अहमदाबाद वाराणसी साप्ताहिक, सुल्तानपुर से वाराणसी लखनऊ शटल शिवपुर से, मरुधर एक्सप्रेस लखनऊ से संचालित होगी। इंदौर पटना वाराणसी (Varanasi Station) ना आकर प्रयागराज पं दीनदयाल जंक्शन के रास्ते, पटना कोटा भी प्रयागराज पं।दीनदयालय के रास्ते, पूर्वा एक्सप्रेस पं।दीन दयाल प्रयागराज के रास्ते, महानगरी व दादर सुपरफास्ट बनारस (मंडुआडीह)से संचालित होगी। पवन व सिकंदराबाद दानापुर वाराणसी सिटी के रास्ते, उपासना, सारनाथ वाराणसी सिटी प्रयागराज के रास्ते, 20 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी लोहता से संचालित होगी, यह ट्रेन जफराबाद जौनपुर के रास्ते गंतव्य को जायेगी।