Dengue Alert: वाराणसी में बारिश समाप्त होने के बाद अब बीमारियां दस्तक दे रही हैं। शहर व ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर जलजमाव के कारण मच्छरों ने अपना कहर बरपाना शुरु कर दिया है। मच्छरों का प्रकोप बढ़ने के साथ ही डेंगू का खतरा भी बढ़ गया है। ग्रामीण इलाकों की तुलना में शहरी क्षेत्र में अधिक मरीज मिल रहे हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। जुलाई महीने से अब तक मिलने वाले 25 मरीजों में 15 से अधिक की उम्र 40 साल से कम है।
इस महीने डेंगू संक्रमितों (Dengue Alert) की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। जुलाई माह में पांच मरीज मिले थे जबकि इस महीने में अब तक 20 मरीज मिल चुके हैं। इस बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम हर दिन अभियान चलाकर लार्वा खोजकर उसे नष्ट करा रही है। गायत्रीनगर कॉलोनी में जिला मलेरिया अधिकारी ने पहुंचकर दवाओं का छिड़काव कराया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में कुल 130 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं, इसमें शहरी क्षेत्र में 70 जबकि ग्रामीण इलाकों में 60 क्षेत्र हैं।
वहीं, शनिवार को सारनाथ, दौलतपुर और अखरी में मरीज मिले हैं। दस घरों में लार्वा मिलने (Dengue Alert) पर नोटिस जारी किया गया। उधर खजूरी, अनमोलनगर सारनाथ, गायत्रीनगर कॉलोनी, सुंदरपुर, सरायनंदन खोजवां, सिगरा, लंका, आशापुर चौराहा, गौतमबुद्धनगर कॉलोनी, पांडेयपुर, अवलेशपुर, सुसुवाही, सारनाथ में भी मिले हैं।
Dengue Alert: दस मरीज अस्पताल में भर्ती
डेंगू संक्रमित दस मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय ने बताया कि इसमें दीनदयाल में पांच, शास्त्री अस्पताल में तीन और मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में बने डेंगू वार्ड में दो मरीज भर्ती हैं।
इमरजेंसी में 24 घंटे होगी डेंगू की जांच
सरकारी अस्पतालों की इमरजेंसी में आने वाले डेंगू के संभावित लक्षण वाले मरीजों की 24 घंटे जांच कराई जा सकेगी। सीएमओ डॉ० संदीप चौधरी ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल, मंडलीय अस्पताल, शास्त्री अस्पताल में आने वाले मरीजों को इस सुविधा से राहत मिलेगी।