Banaras Commissionerate: वाराणसी कमिश्नरेट की छवि को धूमिल करने की पुलिसकर्मियों में होड़ सी लगी है। ऐसा नहीं है कि इन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। मामला उच्च आधिकारियों तक पहुंचने पर सम्बंधित मामले के दोषियों पर कार्रवाई भी की जा रही है। बावजूद इसके, जनवरी से अब तक चार पुलिस कर्मी अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार करके जेल भेजे जा चुके हैं। वहीं इसके अलावा कोई डकैती तो कोई भ्रष्टाचार के आरोप में नपा है।
Banaras Commissionerate: पढ़िए पुलिसकर्मियों के 10 मामले
- 24 अगस्त को अमरुद तोड़ने के विवाद में गैर इरादतन हत्या के मुकदमे की विवेचना में लापरवाही के आरोप में चोलापुर थाने के दरोगा हरि किशन यादव को निलंबित (Banaras Commissionerate) किया गया।
- गो तस्करों की पैरवी करने के आरोप में 19 अगस्त को कैंट थाने के सिपाही मनोज सरोज और अनिल कुमार को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए।
- पांच अगस्त को चार सिपाहियों सहित पांच पुलिस कर्मियों को अलग-अलग आरोप सिद्ध होने पर बर्खास्त किया गया।
- 11 जुलाई को सफाई कर्मी की निर्ममता से पिटाई करने के आरोप में कोतवाली थाने के दरोगा दिलेश कुमार को निलंबित किया गया।।
- पांच जुलाई को चौकाघाट चौकी प्रभारी सुफियान खान से अभद्रता के आरोप में जैतपुरा थाने के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार को निलंबित किया गया।
- 17 जून को बेरहमी से एक युवक की पिटाई के आरोप में सिंधौरा थाने के दरोगा अरविंद यादव को निलंबित किया गया।
- 15 जून को सारनाथ थाने के सिपाही त्रिलोकी भारद्वाज को देह व्यापार में संलिप्तता उजागर होने पर उसे निलंबित किया गया।
- 10 जून को डकैती के आरोपियों से मिलीभगत के आरोप में भेलूपुर थाने के पूर्व थानाध्यक्ष रमाकांत दूबे सहित सात पुलिस कर्मियों को बर्खास्त (Banaras Commissionerate) किया गया। इस मामले में अभी जांच पड़ताल चल रही है। प्रकरण में बर्खास्त सात पुलिसकर्मी भी आरोपित हैं। जिनकी गिरफ़्तारी शेष है।
- 25 मई को सारनाथ व कैंट थाने के हेड कांस्टेबल विनय कुमार, दीपक सिंह और प्रशांत सिंह को रंगदारी मांगने सहित अन्य आरोपों में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
- 11 मई को जंसा थाने के दरोगा अभिषेक वर्मा को घूस लेते हुए पकड़ा गया।